स्टार प्लस पर आना वाला सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न जीतना खास और दिलचस्प होने वाला है। उतने ही जबरदस्त तरीके से इस सीरियल को लॉन्च किया जाने वाला है। एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न सीरियल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है कि इसे उदयपुर के 1 हजार साल पूराने सास बहू के मंदिर में लॉन्च किया जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद लीड एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने की है।
इस चीज को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताते हुए श्रेनु पारिख ने कहा कि मैं इस सीरियल के लॉन्च को लेकर ही नहीं बल्कि इसकी बेहद ही खास तरीके से शुरुआत होने को लेकर भी काफी रोमांचित हूं। सर्वगुण समपन्न सीरियल एक अविश्वसनीय रूप से अलग सीरियल है। जिस मंदिर में हम इस सीरियल को लॉन्च करने जा रहे हैं वो 1 हजार साल पूराना मंदिर है जो कि सास और बहू के रिश्ते को दर्शाता है। ठीक वैसे ही हमारा सीरियल भी है।
इसके साथ ही आपको बताते चलें कि इस सीरियल को यहां लॉन्च करने के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। ये मंदिर दरअसल सास और बहू के रिश्ते को दर्शाता है जो कि वो आपस में शेयर करते थे। कछवाहा वंश के महीपला में 10 वीं शताब्दी में एक राजा ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि जितना खास ये सीरियल होने वाला है उतनी ही खास इसकी लॉन्चिंग होने वाली है।