एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न सीरियल को श्रेनु पारिख ने कुछ ऐसे किया लॉन्च, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

टीवी की बहू जान्हवी मित्तल उर्फ ​​श्रेनु पारिख ने उदयपुर में 1 हजार साल पुराने सास - बहू मंदिर में स्टार प्लस पर आने वाले अपने सीरियल एक भ्रम- सर्वगुण सम्पन्न को लॉन्च किया है। इससे पहले श्रेनु पारिख ने ऑफिशल तौर से अपना नाम जान्हवी मित्तल कर लिया है

एक भ्रम-सर्व गुन सम्पन्न हुआ लॉन्च ( फोटो साभार- स्पाइस)

टीवी की दुनिया में एक नया सीरियल कदम रखने जा रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल एक भ्रम सर्वगुण समपन्न की। ये सीरियल जितना ही खास होने वाला है उतनी ही खास इसे लॉन्च करने का तरीका भी रहा। एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने मंगलवार के दिन एक हजार साल पुराने सास बहु मंदिर में इस सीरियल को लॉन्च किया। सीरियल को लॉन्च करते वक्त उन्होंने कई बातों का जिक्र भी किया।

टीवी की बहू जान्हवी मित्तल उर्फ ​​श्रेनु पारिख ने उदयपुर में 1 हजार साल पुराने सास – बहू मंदिर में स्टार प्लस पर आने वाले अपने सीरियल एक भ्रम- सर्वगुण सम्पन्न को लॉन्च किया है। इस सीरियल के जरिए एक्ट्रेस जान्हवी मित्तल बनकर परदे पर पारंपरिक बहू की छवि को बदलने और खलनायक बहू के सबसे खतरनाक अवतार को दिखाने के लिए आ रही है। अपने सीरियल को लॉन्च करते हुए जान्हवी मित्तल ने बताया कि उन्होंने इस सीरियल को लॉन्च करने के लिए 1 हजार साल पुराने सास बहू मंदिर को ही आखिर क्यों चुना। साथ ही इस मंदिर में आने की वजह भी दर्शकोें को बताई। जनता के बीच जिज्ञासा पैदा करते हुए, प्रोमो ने सभी को जान्हवी के इरादों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

देखिए जान्हवी मित्तल बन क्या  ​​श्रेनु पारिख ने क्या कहा…

सीरियल की स्क्रिप्ट को लेकर गोपनीयता बनाये रखने की निर्माता हर मुमकिन कोशिश कर रहे है, यहाँ तक कि सीरियल की स्टोरी के बारे में कलाकारों को नहीं बताया गया है। ऐसे में दर्शकों के साथ कलाकारों के लिए भी इस सीरियल की कहानी दिलचस्प होने वाली है। पूरी तरह से कैरेक्टर में ढलते हुए, श्रेनु पारिख ने ऑफिशल तौर से अपना नाम जान्हवी मित्तल कर लिया है और वो 22 अप्रैल, 2019 से स्टार प्लस पर दर्शकों से मिलने के लिए आ रही हैं। इस सीरियल में वो एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जोकि आर्दश बनने की कोशिश करती है, लेकिन उसका असली मकसद अपने परिवार को बर्बाद करना है।

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।