कलर्स टीवी पर एक और धमाकेदार सीरियल लेकर आने वाली हैं एकता कपूर, एक्ट्रेस रेखा की इस फिल्म से होगा इंस्पायर

एकता कपूर का यह सीरियल कवच 2 एक्ट्रेस रेखा की फिल्म खून भरी मांग की कहानी जैसा ही लगभग होने वाला है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रेखा के साथ एक्टर करीब बेदी भी लीड रोल में नजर आएं थे।

कलर्स टीवी पर कवच 2 लेकर आएंगी एकता कपूर ( फोटो साभार- मानव मंगलानी/वायरल भयानी)

एकता कपूर के सीरियल्स टीवी की दुनिया में जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रहे हैं, जिनमें नागिन, ये है मोहब्बतें और कसौटी जिंदगी की 2 शामिल हैं। अब एक और सीरियल एकता कपूर कलर्स टीवी के जरिए लोगों के बीच लेकर आने वाली है। एकता कपूर जल्द ही कलर्स टीवी पर कवच 2 नाम का सीरियल लेकर आएंगी। उनके इस सीरियल एक्ट्रेस और उनकी अच्छी दोस्त साक्षी तंवर आएंगी।

टेली चक्कर की एक खबर के मुताबिक एकता कपूर का बालाजी टेलीफिल्म्स एक और सीरियल कलर्स पर लेकर आने वाला है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि एकता कपूर का यह सीरियल एक्ट्रेस रेखा की फिल्म खून भरी मांग की कहानी जैसा ही लगभग होने वाला है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रेखा के साथ एक्टर करीब बेदी भी लीड रोल में नजर आएं थे।

आपको बतातें चलें कि कवच 2 सीरियल के अंदर पहले सीजन की लीड एक्ट्रेस मोना सिंह मौजूद नहीं रहेंगी। कवच 2 में साक्षी तवंर के साथ राम कपूर, प्राची देसाई भी नजर आ सकती हैं। आपको बतातें चलें कि कवच 2 सीरियल के अंदर पहले सीजन की लीड एक्ट्रेस मोना सिंह मौजूद नहीं रहेंगी। कवच 2 में साक्षी तवंर के साथ राम कपूर, प्राची देसाई भी नजर आ सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरियल में साक्षी राम की पहली पत्नी का किरदार निभाएंगी जो कि परिवार द्वारा मार दी जाएगी और इसके बाद प्राची देसाई दूसरी पत्नी के तौर पर इस सीरियल में कदम रखेंगी।

कवच के पहले सीजन में था कुछ खास

2016 में कवच का पहला सीजन आया था जिसने सास-बहू के सीरियलों के बीच कुछ नई चीज की पेशकश लोगों के सामने की थी। कवच की कहानी इस बात पर घूमती थी कि कैसे एक पत्नी अपने पति को उसकी प्रेमिका के बुरे चंगुलों से बचाती है। अब देखने वाली बात यह होगा कि क्या पहले सीजन की तरह ही कवच का दूसरा सीजन लोगों को फिर से अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहेगा या नहीं।

यहां देखिए एकता कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।