‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को पूरे हुए 19 साल, एकता कपूर ने इमोशनल होते हुए स्मृति ईरानी को कहा शुक्रिया

स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) को पूरे 19 साल हो गए हैं। इस मौके पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) काफी इमोशन होती हुई नजर आईं। देखिए कैसे उन्होंने स्मृति ईरानी को कहा शुक्रिया।

टीवी की दुनिया में जो सीरियल आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं वो है क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)। 3 जुलाई 2000 को ये सीरियल ऑन एयर (On Air) हुआ था। इस सीरियल में लीड रोल के तौर पर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) नजर आई थी, जिन्होंने तुलसी का किरदार निभाया था। इस सीरियल ने 3 जुलाई को अपने 19 साल पूरे कर लिए हैं और इसी खुशी में सीरियल की प्रोड्यूसर ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। साथ ही स्मृति ईरानी को इस खूबसूरती जर्नी का हिस्सा बनने को लेकर  भी शुक्रिया कहा है।

एकता कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बालाजी टेलीफिल्म के एक वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 19 years) के 19 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया है। वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा कि कुछ सालों पहले 3 जुलाई के दिन उनकी लाइफ चेंज हुई थी। यहां तक की पोस्ट में उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद कहने के साथ-साथ तुलसी यानी स्मृति ईरानी को स्पेशल थैंक्स कहा। इसके अलावा इस सीरियल को इतना प्यार देने के लिए उन्होंने पूरे हिंदुस्तान को भी शुक्रिया कहा।

भले ही एकता कपूर के कई सीरियल आज भी लोगों के दिलों पर जबरदस्त राज कर रहे हैं, लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने एक अलग ही पहचान बनाई थी। क्या यूं कहे की टेलीविजन की दुनिया में इस सीरियल ने एक बड़ी जगह बनाई है। वैसे ये सीरियल देखना आपको कितना पसंद था और इसकी कौन सी चीज आपको पसंद थी हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Judgementall Hai Kya: वरुण धवन ने की फिल्म के ट्रेलर की तारीफ, एकता कपूर ने दिया बेहद प्यार भरा जवाब

यहां देखिए एकता कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।