The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंची एकता कपूर, मौनी रॉय-स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा रिएक्शन

एकता कपूर इस बार द कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। ये जानकारी मिलते ही जानिए क्या रहा स्मृति ईरानी और मौनी रॉय का रिएक्शन।

द कपिल शर्मा शो में पहुंची एकता कपूर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

टीवी की दुनिया में एक से बढ़कर एक सीरियल देने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आने वाली हैं। खुद एकता कपूर ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के जरिए दी है। द कपिल शर्मा शो में जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं। ऐसा पहली बार होगा जब एकता कपूर कपिल शर्मा के शो में शामिल होने पहुंचेंगी। वह इस मौके पर एल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ का प्रमोशन करेंगी। इस मौके पर उनके साथ उनके भाई और एक्टर तुषार कपूर और एक्ट्रेस मिल्लका शेरावत भी मौजूद रहेंगे।

एकता कपूर (Ekta Kapoor Serials) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रेड कलर की ड्रेस पहने हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी ये तस्वीर शो के सेट पर जाने से पहले शेयर की। एकता कपूर ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ जब एक प्रोड्यूसर इंडिया के नंबर वन नॉन फिक्शन शो को शूट कर रही हो तो।,’ एकता कपूर के इस पोस्ट पर कई टीवी कलाकारों ने कमेंट किया। नागिन 3 की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने एकता कपूर को जहां सुंदर बताया तो  वहीं, उनकी दोस्त स्मृति ईरानी ने भी उनकी तारीफ की।

यहां देखिए एकता कपूर का पोस्ट

इसके अलावा कपिल शर्मा एफसी नाम के एक फैन पेज पर एकता कपूर, तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत की एक तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर में तीन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बताते चलें कि बू सबकी फटेगी एक हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत के अलावा द कपिल शर्मा शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी मौजूद हैं।

एकता कपूर के बेटे के नामकरण संस्कार में शामिल हुए बॉलीवुड-टीवी के ये बड़े सितारे, मां के साथ नजर आए करण जौहर

यहां देखिए एकता कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।