टेलीविजन क्वीन एकता कपूर की झोली में गिरा एक और खिताब, कंटेंट क्रिएटर को लेकर हासिल किया ये मुकाम

अवॉर्ड मिलने की खुश एकता कपूर ने ट्विटर पर शेयर की। साथ ही उन्होंने इस खिताब के लिए इकनॉमिक टाइम्स को भी शुक्रिया कहा। एकता ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी नजर आ रही है।

एकता कपूर ने जीता कंटेंट क्रिएटर ऑफ द ईयर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एकता कपूर इस वक्त पूरे देश में इंडियन टेलीविजन क्वीन के रूप में जानी जाती है। हाल ही में उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में दिए गए उनके शानदाार योगदान के कारण एक और अवॉर्ड मिला है। एकता को इकोनॉमिक टाइम्स बिजनेस आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में कंटेंट क्रिएटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। एकता कपूर ने इसको लेकर अपनी फिलिंग सोशल मीडिया पर शेयर की है। साल 2018 एकता के लिए एक बेहतरीन साल साबित हुआ क्योंकि वह न केवल टेलीविजन इंडस्ट्री बल्कि डिजिटल की दुनिया में भी अपना जादू चलाने में सफल रही।

अवॉर्ड मिलने की खुश एकता कपूर ने ट्विटर पर शेयर की। साथ ही उन्होंने इस खिताब के लिए इकनॉमिक टाइम्स को भी शुक्रिया कहा। एकता ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी नजर आ रही है। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खिताब सही इंसान के हाथ लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि चाहे नागिन 3 हो, कुमकुम भाग्य, कसौटी जिंदगी की 2, कुंडली भाग्य जैसे सीरियल लोगों के दिलों पर जबरदस्त राज कर रहे हैं। टीवी टीआरपी की दुनिया में उनका सीरियल टॉप 5 पर ही रहता है।

यहां देखिए एकता कपूर का पोस्ट…

एकता ने हाल ही में अपना एक सुपरहिट टेलीविजन सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 को फिर से लोगों के बीच उतारा है। इस सीरियल में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, हिना खान और कई कलाकार शामिल हैं। एकता अपने सीरिजल नागिन का तीसरा सीजन भी लेकर आई थी, जिसे लोगों ने बाकी सीजन की तरह प्यार किया।  2018 में एकता कपूर वीरे दी वेडिंग का हिस्सा भी बनी। जो कि कैसे आज की महिलाएं सामाजिक वर्जनाओं के खिलाफ लड़ना शुरू कर देती है उस कहानी पर बेस थी। वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर खान, सोनम के आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने लीड़ रोल निभाया था। हाल ही में एकता कपूर एक बेटे की  मां भी बनी है।

यहां देखिए एकता कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।