टीवी पर एकता नहीं बना रही कभी ख़ुशी कभी गम का रीमेक, पढ़ें रिपोर्ट

टीवी पर कभी ख़ुशी कभी गम नहीं बनाने वाली एकता कपूर

टीवी पर कभी ख़ुशी कभी गम नहीं बनाने वाली एकता कपूर

एकता कपूर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह टीवी पर एक शुद्ध फैमिली ड्रामा के साथ वापसी करने वाली है| यही नहीं इसके बाद कहा जाने लगा कि एकता कपूर टीवी पर सुपरहिट फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम का रीमेक बनाने वाली है| हालाँकि अब ये खबर गलत होती हुई साबित दिख रही है क्योकि एकता कपूर ने साफ़ किया है कि वो कभी ख़ुशी कभी गम का रीमेक नहीं बना रही|

एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा , “मैं कही खुशी कभी गम नहीं बना रही हूं! मैं एक शो बना रही हूं|

एकता कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं जो कहानी बना रही हूँ वो एक अमीर परिवार की कहानी है जो फार्मास्यूटिकल बिजनेस करते है| कहानी पूरी तरह से अलग है| आपको ब्रा दें एकता कपूर का ये सीरियल सोनी टीवी पर आने वाला है|

आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मशहूर वीजे वरुण शूद शायद ऋतिक रोशन का रोल कर सकते हैं। हर तरफ से एक ही सवाल सामने आ रहा है कि आखिर अमिताभ बच्चन का किरदार कौन कलाकार निभाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्टर बिजॉय आनंद को इस रोल के लिए एकता कपूर ने फाइनल कर दिया है।

टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की एरिका फर्नांडिस का रोल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन वो अंजलि यानि काजोल या उसकी छोटी बहन पूजा यानि करीना कपूर वाला रोल निभा सकती हैं। उनका लुक टेस्ट करने के बाद भी कुछ फैसला किया जाएगा । जोधा अकबर सीरियल वाले रजत टोकस को राहुल रायचंद के शाहरुख़ खान वाले रोल के लिए अप्रोच किया गया है। ये शो दो महीने के बाद शुरू होगा |कभी खुशी कभी गम की कहानी एक परिवार की है, जिसमें बड़ा बेटा एक छोटे परिवार की लड़की से शादी कर लेता है और उसे अपना परिवार छोडऩा पड़ता है। इसके बाद छोटा बेटा परिवार जोडऩे की कोशिश करता है। एक हफ्ते पहले उन्होंने लिखा था कि लंबे अरसे बाद एक बार फिर वो एक फैमिली सोप की तैयारी में हैं। इस ट्वीट में उन्होंने ये भी बताया कि ये शो सोनी टीवी पर आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस शो का नाम होगा दिल ही तो है। अगले दो महीने के अंदर ये शो ऑन एय़र हो सकता है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।