निर्माता-निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर अपमानजनक और निराशाजनक टिप्पणियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने अभी थाना हैं कि साइबरबुलिंग और बलात्कार की धमकिया दी जा रही है। शनिवार को शोभा डे से बात करते हुए एकता ने कहा कि मैंने भारतीय सेना का सम्मान करती हूं और जानती मैंने वह सीन उस शो से निकाल दिया है।
एकता (Ekta Kapoor) ने कहा कि “एक व्यक्ति और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी सुरक्षा में उनका बहुत बड़ा योगदान है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने पहले ही उस दृश्य को हटा दिया है जिसके बारे में बात की जा रही है। इसलिए हमारी तरफ से एक्शन लिया गया है। लेकिन बावजूद इसके बुलिंग और बलात्कार की जो धमकियां मिल रहीं है, वह सही नहीं है।”
एकता ने कहा, “मैंने बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाने की फैसला किया है। अगर उन्होंने मेरी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसे मेरे नाम के साथ इस्तेमाल किया जा रहा हैं तो वह यह किसी भी लड़की के साथ ऐसा कर सकते है।
हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज की FIR
आपको बता दें, 1 जून को हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ खार पुलिस ठाणे (Khar Police Station) में FIR दर्ज कराई है। दरअसल उन्होंने दावा किया हैं कि एकता कपूर ने अपने एक वेब सीरीज में ऐसा सीन रखा है जो भारतीय आर्मी की तौहीन करती है। उन्होंने पुलिस स्टेशन से बाहर से एक वीडियो जारी किया हैं जिसमें वह बता रहे है कि उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
माफ़ी या 100 करोड़
हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने बताया कि, ‘सेना का अपमान होने की वजह से हमने एकता कपूर को एक लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक एकता कपूर को आर्मी से माफी, 100 करोड़ रुपए की पेनेल्टी भारत सरकार को देनी होगी’।
आखिर क्या है मामला?
एकता कपूर की वेब सीरीज ‘XXX अनसेंसर्ड 2’ (XXX Uncensored 2) में एक दृश्य दिखाया गया था जिसमें एक्ट्रेस अदिति कोहली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को भारतीय सेना के ऑफिसर की ड्रेस पहनाकर इंटीमेट सीन दिए हैं। इन दृश्यों को लोगों ने इंडियन आर्मी के लिए अपमानजनक बताया है। विवाद बढ़ते देख मेकर्स ने बाद में सीरीज से सभी सीन हटा दिए लेकिन अब भी लोग काफी नाराज हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:
View Comments (1)
Ekta Kapoor should be banned because she Committs against Country pride. Her shows, Television Serials which are based on family drama which is based out women only, damage the Indian Tradition. So many divorce marriage re-marriage are full off these Serials which is caused Serious damage to Indian family.
Banned Balaji Telefilms and alt Balaji.
Banned EKTA Kapoor.