TV TRP List में एकता कपूर के सीरियल क्यों रहते हैं हिट? जानिए ये 5 वजह जो इन्हें बनाती हैं कामयाब

एकता कपूर (Ekta Kapoor Serials) का सीरियल पॉपुलैरिटी में हमेशा आगे रहते हैं। इस बार टीआरपी लिस्ट में (Trp List) उनके 4 सीरियल टॉप 5 के अंदर शामिल हुए हैं। यहां जानिए आखिर क्यों उनके सीरियल इतने कामयाब होते हैं।

एकता कपूर का सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है(फोटो:इंस्टाग्राम)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के एक या दो नहीं, बल्कि 4 सीरियल ने इस बार टीआरपी लिस्ट (Tv Trp List) में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। यकीनन बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए ये एक बड़ी कामयाबी साबित होगी। इस लिस्ट में इस बार ‘नागिन 3 (Naagin 3)’ से लेकर ‘कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)’ के ये सीरियल इस लिस्ट में शामिल हैं।

एकता कपूर (Ekta Kapoor Serials) का सीरियल पॉपुलैरिटी के मामले में पहली बार आगे नहीं है। डेली सोप की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के सीरियल अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से पहले भी कई कामयाबी हासिल कर चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनके सीरियल को ऐसी कामयाबी मिलने के पीछे क्या वजह हो सकती है। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं ऐसी 5 वजहें, जो बालाजी के सीरियल को बनाते हैं कामयाब।

अलग लेकिन परफेक्ट पेयरिंग का हुनर
चाहे ‘कुमकुम भाग्य’ में अभि और प्रज्ञा की जोड़ी हो या ‘नागिन 2’ से शिवन्या और ऋत्विक की जोड़ी है। पहली बार में ये भले एक-दूसरे से काफी अलग लेंगे, लेकिन आगे चलकर ऐसा लगता है कि इस किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई जोड़ी नहीं हो सकती थी।

सीक्वल या रीमेक बनाकर सफलता भुनना
‘कसौटी जिंदगी की’ का रीमेक हो या ‘नागिन’ का सीक्वल सफल सीरियल को दोबारा या नए तरीके से देखना दर्शकों को काफी पसंद आता है। नए कलाकारों और बदलाव के साथ इन सीरियल को देखना ऑडियंस को काफी भाता है।

ट्विस्ट का बेहतरीन तड़का देखने मिलता है
एकता कपूर में एक के बाद एक ट्विस्ट ऑडियंस को सीरियल से बांधे रखती है। एक ट्विस्ट खत्म होते ही दूसरा देखने मिलता है। जिस तरह से इन्हें दर्शाया और प्रेजेंट किया जाता है, ऑडियंस इससे बंध जाती है और आगे आने वाले एपिसोड के लिए बेसब्री से इंतजार करती है।

वक्त के साथ होता है बदलाव
हालांकि, एकता कपूर के सीरियल में चल रहे कंटेंट में जल्दी-जल्दी बदलाव देखने नहीं मिलते हैं, लेकिन उन्हें ये बखूबी पता रहता है कि कब सीरियल के कंटेंट में बदलाव लाना है। चाहे वो जेनेरेशन लीप हो या किसी नए किरदार की एंट्री एकता कपूर के सीरियल में जरूरत के हिसाब से होने वाले बदलाव भी इनकी कामयाबी की वजह हैं।

स्पिन-ऑफ का ट्रेंड शुरू करना
‘कुंडली भाग्य’ के साथ एकता कपूर ने टीवी की दुनिया में स्पिन-ऑफ का नया ट्रेंड शुरू किया। ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे सफल सीरियल से जोड़कर शुरू किए ‘कुंडली भाग्य’ के कैरेक्टर का भले प्रज्ञा से रिश्ता हो, लेकिन इसकी कहनी और किरदार बिल्कुल अलग है। दर्शकों को यकीनन ये नया ट्रेंड काफी पसंद आया।

जानिए एकता कपूर के वेब सीरीज में करिश्मा कपूर का रोल कैसा होगा…

वीडियो में देखिए एकता कपूर के मां बनने पर टीवी एक्टर ने क्या रिएक्शन दिया…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।