Coronavirus Effect: कोरोनावायरस के चलते पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करवा दिया गया है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सारी शूटिंग्स रोक दी गई है। टीवी इंडस्ट्री पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके लग भाग 100 करोड़ के नुक्सान का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्युकी जिस तरह सभी तरह की शूटिंग और प्रोडक्शन पर फिलहाल रोक लगी हुई है। ऐसे में शूटिंग लाइन के कर्मचारियों को बहुत नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। वही, एकता कपूर को भी अपने दो पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण मजबूरन रोकना पड़ा है। इन दोनों शो की जगह एकता अपनी वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ को टीवी पर लेकर आई हैं।
बता दे, ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रसारण बुधवार रात से शुरू हो गया है। जीटीवी पर इसे रात 9 से 10 बजे के बीच दिखाया जा रहा है। यह वही टाइम स्लॉट है, जिसमें ‘कुमकुम भाग्य‘ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण किया जाता था। गौरतलब है कि ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ राम कपूर और साक्षी तंवर स्टारर वेब सीरीज है, जिसके पहले सीजन की स्ट्रीमिंग एकता के डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर 2017 में शुरू हुई थी। इसके बाद 2018 और 2019 में इसके दो और सीजन की स्ट्रीमिंग हुई। तीनों सीजन को मिलाकर इसके कुल 42 एपिसोड दिखाए गए थे।
एकता कपूर ने बुधवार को दुखी मन से इस बात का ऐलान किया था कि वे अपने दो पॉपुलर शोज के नए एपिसोड शूट नहीं कर पा रही हैं। एकता ने ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा था, “बहुत मुश्किल वक्त है। लेकिन हम एक-दूसरे के साथ हैं। सरकार के आदेश अनुसार शूटिंग रोक दी गई है इसीलिए अब ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ के और एपिसोड नहीं बना सकते। इस वजह से हमने जीटीवी पर अपने फैमिली शोज को एक्सटेंड कर दिया है। इसलिए रात 9 से 10 बजे के बीच करन-प्रीता (‘कुंडली भाग्य’ में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य’ के किरदार) या अभि-प्रज्ञा (‘कुमकुम भाग्य में शब्बीर अहलुवालिया और सृति झा के किरदार) की जगह आप टिप्सी और करन (‘कर ले तू भी मोहब्बत’ में साक्षी तंवर और राम कपूर के किरदार) को देखेंगे। हम अपने व्यूअर्स की मदद के लिए कुछ और तो नहीं कर सकते। लेकिन इस मुश्किल तनावपूर्ण वक्त में उनका मनोरंजन तो कर ही सकते हैं। इसीलिए फिलहाल अब ये वेब सीरीज देखे और एन्जॉय करो और घर में रहकर सुरक्षित रहो।”
बता दे, अब तक भारत में कोरोना वायरस के 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के कारण देश में 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
ये भी पढ़े: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जल्द ही माहिरा शर्मा ऑन स्क्रीन आसकती हैं नजर, सोशल मीडिया पर दिया हिंट
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: