सीरियल में सरकारी योजनाओं के प्रचार पर जी टीवी-एंड टीवी को चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

टीवी सीरियल्स में सरकार की योजनाओं के प्रचार मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जी टीवी और एंड टीवी को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है।

चुनाव आयोग ने जी और एंड टीवी को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘जी टीवी’ के पॉप्युलर टीवी सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ और एंड टीवी के सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ पर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करने का आरोप लगा है। कांग्रेस इस मामले को चुनाव आयोग के दफ्तर लेकर पहुंची, जिसके बाद आयोग की ओर से जी टीवी और एंड टीवी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है। टीवी चैनल के मालिकान को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।

कांग्रेस का आरोप है कि टीवी सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किरदार मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के चलते देश में आदर्श आचार संहिता लागू है और ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। यह सीरियल्स मोदी सरकार की ‘उज्जवला योजना’, ‘मुद्रा लोन’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

मराठी सीरियल ‘तुला पहाते रे’ के खिलाफ भी शिकायत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पेड न्यूज का ही मामला है। कांग्रेस जी समूह के मराठी चैनल पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘तुला पहाते रे’ के खिलाफ भी शिकायत करेगी। आरोप है कि इस सीरियल में ‘मेक इन इंडिया’ का प्रमोशन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाबीजी घर पर हैं सीरियल में स्वच्छता और गैस कनेक्शन को लेकर किरदार पीएम मोदी का नाम लिए बगैर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘उज्जवला योजना’ को सरकार की उपलब्धियों में गिना रहे हैं।

मुद्रा लोन स्कीम को प्रमोट कर रहा जी टीवी का सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’

दूसरी ओर सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ में एक किरदार बता रहा है कि कैसे उसे मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन आसानी से मिल गया। महाराष्ट्र के अतिरिक्त चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत पर कहा कि हमें इन सीरियल्स में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार की शिकायत मिली है। दोनों टीवी चैनलों को ‘कारण बताओ’ नोटिस भेजा गया है। जवाब देने के लिए उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

कांग्रेस ने की इन टीवी चैनलों को सस्पेंड किए जाने की मांग

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘ये एक गंभीर मामला है और हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस केस में कार्रवाई करेगा। हमारी मांग है कि इन टीवी चैनलों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर देना चाहिए। इसके लिए पूरी तरह से बीजेपी जिम्मेदार है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में जनता के वोट हासिल करने के लिए हर गलत हथकंडा अपना रही है।’ इस मामले में जी टीवी की ओर से सफाई दी गई है कि उनके चैनल कंटेंट संबंधी नियमावली का पालन करते हैं। केंद्र सरकार की किसी भी योजना आदि को जनहित में दिखाया जाता है। यह मेकर्स की क्रिएटिव कॉल के सिवा कुछ नहीं है।

‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सितारों ने बताया कि क्यों चलता है उनका शो, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।