कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा के रोल में होंगी एरिका फ़र्नान्डिज़

कसौटी ज़िन्दगी की में होंगी एरिका, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में आ चुकी हैं नज़र

कसौटी ज़िन्दगी की 2 का इंतज़ार करने वालों का दिल टूट सकता है, ये एक्टर नहीं होगा इसका पार्ट

ये खबरें तो बहुत ही पहले आ रही थी कि जल्द ही एकता कपूर कसौटी ज़िन्दगी की को दोबारा छोटे परदे पर लेकर लौटने वाली है| ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उनके इस सीरियल में कौन सा एक्टर किसकी भूमिका निभाएगा| रिपोर्ट्स की माने तो अब एक नाम सामने भी आ गया है और ये कोई और नहीं बल्कि एरिका फर्नान्डीज़ ही है| इन्हें आपने शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में शहीर शैख़ के साथ देखा है| लोगों को ये सीरियल बहुत पसंद भी आया था ऐसे में एरिका के फैन्स के लिए ये एक खुशखबरी की बात है| एरिका इस शो में श्वेता तिवारी के रोल प्रेरणा को निभाती हुई दिखेंगी| यही नहीं अभी हाल में ही उन्हें शहीर के साथ देखा गया था तो ये अंदाज़ा लगना भी शुरू हो गया है कि शायद इस सीरियल में शाहीर शैख़ अनुराग बासु का किरदार निभाएंगे| अब ऐसे में अगर ऐसा होता है तो फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा|

सीरियल “कसौटी जन्दगी की” अपने समय के सबसे मशहूर सीरियल में से एक था | हाल में ही एकता कपूर ने इन्स्टाग्राम पर अनाउंस किया कि उनका एक ऐसा सीरियल लौट रहा है जो 9 साल तक चला था| और अब ऐसी खबर आ रही हैं की इस सीरियल आपको बता दें इस सीरियल के सभी किरदार यानि की प्रेरणा, मिस्टर बजाज, अनुराग और कोमलिका ने दर्शकों के बीच बना ली अपनी ख़ास पहचान। बता दे कि, टेलीविज़न इंडस्ट्री को नयी पहचान एकता कपूर ने दी। वही स्टार प्लस पर “क्योकि सास भी कभी बहु थी” सीरियल के लॉन्चिंग के कुछ ही महीनों बाद ही एकता ने ” कसौटी जिंदगी की” को लॉन्च किया।

इस मशहूर सीरियल में अनुराग का किरदार निभाने वाले सीजेन खान और प्रेरणा के किरदार में नजर आई श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग से सभी को बना दिया था अपना दीवाना। इस सीरियल की वजह से अनुराग ने घर घर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। सीरियल की निर्माता एकता कपूर से किसी बात पर झगड़ा होने के कारण उन्होनें सीरियल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। उसके बाद अनुराग के किरदार में हितेन तेजवानी को लाया गया।खैर कसौटी ज़िंदगी की इस सीरियल को लोगों का बहुत ही प्यार मिला।

वैसे क्या आपको लगता है एरिका प्रेरणा के रोल के लिए बेस्ट चॉइस है? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।