EXCLUSIVE: ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे ने राशन के बढ़ते कीमत के बारे में कहीं ये बात, कहा-‘सरकार पूरी तरह…’

रिपोर्ट की मानों तो यह सामान के दामों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसपर टीवी एक्ट्रेस सुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), जो अभिनेत्री के साथ गृहिणी भी उन्होंने अपनी राय बता है।

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे ने राशन के बढ़ते कीमत के बारे में कहीं ये बात, कहा-‘सरकार पूरी तरह…’
शुभांगी अत्रे की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्रांम)

कोरोना (Corona) का प्रकोप दुनिया भर में फ़ैल रहा है। इसी के साथ भारत देश में बढ़ते मरीजों की सख्या 20,000 पर कर चुकी है। इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार को जो भी उठाना पड़े वह कर रही है। बात दें, एक राज्य से दुसरे राज्य के सामान आवक-जावक बंद हो गया है। लेकिन सरकार गेहू, चावल, दाल और सब्जी की व्यवस्था लोकल मार्केट में पूरी तरह कर रही है। रिपोर्ट की मानों तो यह सामान के दामों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसपर टीवी एक्ट्रेस सुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), जो अभिनेत्री के साथ गृहिणी भी उन्होंने अपनी राय बता है।

लोकल मार्केट में बढ़ते कीमत को लेकर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा हैं कि “सरकार इस बात का पूरी तरह ध्यान रख रही है। गरीबों के लिए मुफ्त का अनाज भी दे रही है। सरकार लोगों को पूरी तरह सहयोग कर रही है। आज की हालात क देखा जाए तो कीमत बढ़ाना थोड़ा ज़रूरी भी है। बढते कीमतों के वजह से लोगों को वैल्यू ऑफ़ प्रोडक्ट की एहमियत समझ में आएगी। वरना लोग स्टॉक करने में लगे थे।

View this post on Instagram

Beete din phir aayenge…..😊😊 #hopeisalive

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) on

पढ़ें: मुंबई और पुणे क्षेत्रों में दी गई लॉकडाउन छूट को किया रद्द, महाराष्ट्र सरकार ने कहा लोग जिम्मेदारी से व्यवह…

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने आगे कहा- मैं क्वारंटाइन खूब एन्जॉय कर रही हूं। हमें अपने फॅमिली के साथ समय बिताने का मौका मिला है। समय मिलने पर मैं बच्चों के साथ गेम भी खेलती हूं। फिलहाल अभी पूरा फॅमिली टाइम चल रहा है। उसके अलावा मैं कुछ मीडिया के साथ लाइव सेशन कर अपने फैंस के साथ जुड़ रही हूं।

हर कोई लॉकडाउन में स्ट्रीट फ़ूड को मिस कर रहा है। जब शुभांगी से पुछा गया कि किसी स्ट्रीट फ़ूड डिश को मिस कर रही है? तो उन्होंने कहा- ऐसा कोई स्ट्रीट फूस मुझे नहीं लगता मैं कुछ मिस कर रही हूं। अभी जैसा की हम घर पर ही खाना बना रहे है, जो अपने हेल्थ के लिए काफी अच्छा भी होता है। बाकी समय में हम सब साथ में बैठकर टीवी पर आ रहे है रामायण और महाभारत देखते है।

फैंस को घरों में रहने के लिए कर रही है अपील। शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा- फैंस को सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये; और सरकार को सपोर्ट कीजिये और भारत को कोरोना से जितने में सहयोग कीजिये।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply