टिक टॉक ऐप पर बैन का मामला और उलझ गया है| आज इस एप के बैन के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करने जा रहा है| कुछ दिन पहले ही मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा था कि टिक टॉक एप को बैन किया जाए क्योकि इससे देश में अश्लीलता फ़ैल रही है| कोर्ट ने मीडिया को भी ये निर्देश दिया था कि वो इस एप पर बने वीडियो का प्रचार ना करें|
आम जनता के अलावा टिक टॉक पर कुछ टीवी एक्टर्स भी जुड़े हुए हैं| इन्ही में से हैं पटियाला बेब्स एक्ट्रेस अशनूर कौर और अलादीन : नाम तो सुना होगा एक्ट्रेस अवनीत कौर| दोनों के टिक टॉक फैंस मिलियन्स में हैं| ऐसे में इस एप के बैन होने पर दोनों ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी बात रखी| जानिए इस मामले पर उन दोनों एक्टर्स का क्या कहना है?
अशनूर कौर का कहना था…
ये तो मैं नहीं कह सकती क्योंकि मैं टिक टॉक से इतना जुड़ी हुई नहीं हूं। एक टिक टॉक और इन्फ्लुएसर से बढ़कर मैं एक एक्टर हूं| एक्टिंग के प्रोफेशन को ही मैं सीरियसली लेती हूं| टिक टॉक तो मैंने सदियों से छोड़ दिया है, लेकिन हो सकता है कि मैं उस एप पर लौट जाऊं क्योंकि मेरे फैंस रिक्वेस्ट कर रहे हैं| लेकिन फिलहाल इस मामले पर मैं कोई कमेंट नहीं कर सकती हूं|
अवनीत कौर ने कहा…
जी, देखिये मैं सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तो नहीं हूं तो मैं नहीं जानती कि ये सब क्या चल रहा है मैं बस इतना कहूँगी कि इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहती| कहीं भी ये मेंशन नहीं किया गया है कि मैं इससे जुड़ी हुई हूँ| तो मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि बस मैं जैसे लोगों को इंस्पायर कर रही हूँ वैसे ही मैं इंस्पायर करती रहूं| यहां नहीं तो कहीं और|
बताते चलें कि टिक टाॅक ऐप में यूजर्स वीडियो बना कर इसपर शेयर करते हैं वो भी कुछ स्पेशल इफेक्ट्स के साथ| भारत में इस एप की पहुंच बहुत ज्यादा है| हर महीने टिक टॉक पर 54 मिलियन एक्टिव यूजर्स होते हैं। इस ऐप के खिलाफ मदुरै के वरिष्ठ वकील और समाजसेवी मुथु कुमार ने याचिका दर्ज करवाई थी| उन्होंने अपने याचिका में इस एप को बैन करने की मांग करते हुए कहा था कि इस एप पर अश्लील कॉन्टेंट का प्रसार हो रहा है| उन्होंने अपनी याचिका में यह भी मेंशन किया था कि टिक टॉक की वजह से बाल उत्पीड़न, आत्महत्या, सांस्कृतिक पतन हो रहा है|
यहां देखिये अशनूर कौर का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…