मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने आज सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में खरी सांस ली। इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ टेलीविज़न इंडस्ट्री में भी शोक की लहर छा गई। अभिनेत्री देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) ने हिंदीरश से बात करते हुए कहा कि ऐसे लगा जैसे हमारे किसी परिवार के सदस्य हमसे दूर हो गया है।
देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) ने कहा “कल जब मैंने उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनी तो मुझे बहुत बुरा लगा। वह इसलिए क्योंकि समय कुछ ठीक नहीं है। और जब सुबह मैंने ये खबर सुनी मुझे बहुत दुःख हुआ। ऐसे लगा जैसे हमारे किसी परिवार के सदस्य हमसे दूर हो गया है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार जैसा है और सभी एक दुसरे से जुड़े हुए है।
देबिना बनर्जी ने अपनी पसंदीदा फिल्म और इरफान के एक्टिंग की तारीफ़ भी की। देबिना बनर्जी ने कहा, “मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर में से एक थे इरफान खान! उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है, लेकिन मेरी पसंदीदा अंग्रेजी मीडियम वो इसलिए क्योंकि 4-5 दिन पहले ही मैंने वह फिल्म देखी और हम इस फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे थे कि कितनी अच्छी मूवी है और अभिनेता बहुत ही नेचुरल और कैसुअल एक्टिंग की है।”
बता दें, 53 साल के इरफान खान (Irrfan Khan Demise) कोलोन इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भर्ती थे। लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर देश लौटे थे। खान की 95 साल की मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मौत हो गई थी।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: