एक्सक्लूसिव: दीपक ठाकुर ने ठानी, उर्वशी वाणी को नहीं मिलेगी माफ़ी

बिग बॉस 12 में टॉप 3 में पहुंचे कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने हाल में ही उर्वशी वाणी को लेकर अपनी बात हमारे सामने रखी है| यहां जानें क्या दोनों के बीच हो पाएगी सुलह?

दीपका ठाकुर (हिंदीरश)

बिग बॉस 12 के एंटरटेनर के नाम से पहचाने जाने वाले दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी बिग बॉस 12 में फैन और सेलेब की जोड़ी बनकर आये थे| जब इनका प्रोमो सामने आया था तब इन्हे देखकर ऐसा लगा था कि उर्वशी और दीपक एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार इस शो में आकर करेंगे| हालाँकि थोड़ा समय बीता तो दोनों के बीच का मतभेद इस रियलिटी शो में आकर बढ़ गया| बाद में जब उर्वशी वाणी बिग बॉस 12 के घर से बाहर आयीं तो उन्होंने दीपक पर कई आरोप लगाए और कहा कि अब वो उनसे नहीं मिलना चाहती है|

दीपक ठाकुर ने हाल में ही हमसे खास बातचीत करते हुए अब उर्वशी वाणी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है| दीपक ठाकुर का कहना है, “वो नाराज़ हैं ये उनका कॉल है हम रिसीव नहीं करना चाहते| उन्हें लगता है शो में हमने उन्हें सपोर्ट नहीं किया तो वीडियो देख लो | बाहर आकर हमें बहुत से लोगों से फीडबैक मिला कि वो हमारे बारे में बहुत गलत बात बोलती थी | एक गुट बना हुआ था जिसमें लोग आपके खिलाफ बोलते थे तो वो उन्हें सपोर्ट करती थी| ”

दीपक ने कहा इन सवालों के जवाब हमने अभी तक नहीं दिया है और पहली बार बोल रहे हैं| “जब हम अंदर थे तब उसने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम मुंबई आकर उनसे (दीपक ) नहीं मिलना चाहेंगे और उनका चेहरा नहीं देखना चाहेंगे| हम अपनी बात करें तो बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं| जो अंदर होता है वो ही ज़बान पर होता है भले ही सामने वाला इंसान तीसमार खान और तुर्रम खान क्यों न हो| रही बात उर्वशी वाणी की तो उनकी अपनी लाइफ है वो जो भी करें खुश रहे आबाद रहे| ऐसा नहीं बोलना चाहिए था कि हम उनका चेहरा नहीं देखेंगे| क्योंकि अगर आप मेरा चेहरा नहीं देखेंगी तो मेरी सुंदरता कम नहीं हो जायेगी| आपके देखने या ना देखने से किसी का करियर अफेक्ट नहीं होता है| ये आपका काल है कि जिसकी आप फैन है उसके बारे में आप नेशनल टेलीविज़न पर कैमरा देखते ही बौरा जाती है| ये कदर होना चाहिए था कि हम बिहार से थे, पड़ोसी जिला के थे, एक साथ ऑडिशन दिया था तो आपको बाहर आने के बाद पूरा देख लेना चाहिए था| कि हमने तुम्हारा सपोर्ट कहाँ नहीं किया? अगर आप मुझे लेकर साड़ी नेगेटिव बातें कर रही हो तो आप मेरी शुभचिंतक कैसे हुई? उसे समझ नहीं आया तो हम चाहेंगे कि भगवान् उसे सद्बुद्धि दें|

यहां वीडियो में देखिये पूरा इंटरव्यू –

सोशल मीडिया पर दीपक से जुड़ा लेटेस्ट पोस्ट्स-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।