EXCLUSIVE: शूटिंग शुरू होते ही FWICE ने की ये डिमांड, ‘8 घंटे की शिफ्ट, 50 लाख का बीमा और…’

लॉकडाउन में करीब 3 महीने बाद आज से फिल्मसिटी में कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का शूटिंग शुरू हो गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोइस (FWICE) और CINTAA ने लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद कर दिया था। लेकिन कुछ शर्तों के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। बताया जा रहा हैं कि शूटिंग के दौरान 8 घंटे की शिफ्ट होगी, कामगारों के लिए 50 लाख का बिमा कराना होगा और वर्कर्स को उसी उन्हें पे करना होगा।

FWICE के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने पिंकविला से बातचीत की हैं कि “प्रोड्यूसर को शूटिंग के तारीख बतानी पडेगी। हमने 50 लाख का लाइफ कवरेज करने के लिए कहा है, लेकिन कुछ प्रोड्यूसर ने उसे 10 लाख कर दिया। कुछ प्रोड्यूसर ने खुद से सेट बांधकर शूटिंग भी शुरू कर दिया है।”

50 लाख का लाइफ कवरेज
लाइफ कवरेज हमने 50 लाख रखे थे लेकिन उन्होंने 10 कहा। कल हमने लाइफ कवरेज किमान 25 अलख करने केलिए कहा है। यहां तक की बंगाली इंडस्ट्री भी 25 लाख का लाइफ कवरेज दे रही है, तो क्या हम नहीं कर सकते? प्रोडक्शन बॉडी हमसे आकर बात तो करे। अभी तक उनके साथ नाही शिफ्ट टाइमिंग कंफर्म हुई है और नाही कोई पेमेंट की बात हुई है। कुछ भी इस बारे में कन्फर्म नहीं हुआ है।।

वर्कर को टाइम पर पेमेंट मिले
उनका कहना हैं कि डेली वर्कर का मतलब उनको डेली पेमेंट मिले, वरना वे लोग अपना घर कैसे चलाएंगे। या फिर उनको एक हफ्ते यानी 7 दिन में पेमेंट दें उससे ज्यादा नहीं। क्रू मेंबर को भी महीने भरने पर सैलरी मिलनी चाहिए। वहीं प्रोड्यूसर का कहना हैं कि ‘हमको मिलेगा तो हम देंगे ना। लेकिन कामगार नाही प्रोड्यूसर के पार्टनर और नाही चैनल के। कामगार तो कामगार ही है। वे लोग जीने के लिए काम कर रहे है।

आर्टिस्ट की पेमेंट कट किया जा रहा है
प्रोड्यूसर ने आर्टिस्ट के 20-30 प्रतिशत पेमेंट कट करने का फैसला लिया है। यदि उनको ये मंजूर नहीं हैं तो उनके जगह किसी और आर्टिस्ट को लिया जाएगा। इससे ज्यादा ब्लैकमेलिंग और क्या है? इसलिए हमने उनसे पेमेंट कट करने के लिए मना किया है। वे लोग मैनपॉवर का शोषण कर रहे है।

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: