स्टार प्लस के रियलिटी शो डांस प्लस 4 के कैप्टन धर्मेश येलांडे हाल ही में दिल्ली आए थे। इस दौरान शो की फाइनलिस्ट वर्तिका झा उनके साथ मौजूद थी। डांस प्लस 4 से लेकर अपनी आने वाली फिल्म एबीसीडी 3 के बारे में खुलकर धर्मेंश ने हिंदी रश के साथ बात की। हिंदी रश को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एबीसीडी 3 में उनका किरदार क्या होगा और वरुण धवन के साथ काम करना उनको कैसा लगता है।
सवाल: डांस प्लस 4 के ग्रैंड फिनाले में एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ अंकिता लोखंडे परफॉर्म करने वाली हैं। इसके अलावा ग्रैंड फिनाले में कुछ और खास होगा?
धर्मेश: मुझे सिर्फ इतना पता है कि ग्रैंड फिनाले में मैं परफॉर्म कर रहा हूं। इसी बात पर मुझे ध्यान देना है। इसके अलावा शो में मेरे जितने बच्चे हैं ( कंट्स्टेंट) उन पर मेरा ध्यान है। बाकी लोग किन-किन को पसंद कर रहे हैं उसी हिसाब से स्टार को बुलाया जा रहा हैं।
सवाल: डांस प्लस 4 के बाद एबीसीडी 3 आप करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच कोई फर्क नजर आया?
धर्मेश: डांस और एक्टिंग अपनी-अपनी जगह पर अलग-अलग हैं। दोनों की थ्योरीस और काम करने का ढ़ंग बिलकुल अलग है। जो डांस करता है उसे 2 पर्सेंट तो एक्टिंग आ ही जाती है कम से कम। क्योंकि डांस हम दुखी वाला,हंसने वाला भी करते हैं, तो उसी में सब रस आ जाता है। तो ऐसे में एक दो पॉइंट मिल जाता है। एक्टिंग आसान तो नहीं हो जाती, लेकिन हां मदद जरूर हो जाती है।
सवाल: एबसीडी 3 में आप वरुण धवन के साथ फिर से काम करने वाले हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर आपकी क्या-क्या तैयारियां हैं?
धर्मेश: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर से बहुत सारी चीजे मुझे सीखने को मिली। उनके सिर पर बिल्कुल भी ऐसा नहीं है कि मैं शक्ति कपूर की लड़की हूं, या फिर डेविड धवन का बेटा हूं। ऐसे में ऊंचाइयों तक पहुंचने के बाद ऐसे रहना बड़ी बात है। उनको एक्टिंग करते हुए देखने में बड़ा मजा आता है। तो वो सब चीजे सीखने को मिली है। दोनों के साथ अनुभव अच्छा रहता है। इस बार भी दोनों एबीसीडी 3 में हैं तो और भी बहुत कुछ सीखने का मिलेगा।
सवाल: इस बार फिल्म में कोई रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा? खासकर आपके साथ?
धर्मेश: देखिए अभी बेसिक कहानी सुनी हैं। अभी पुरी तरह से सब होना बाकी है। फलहाल फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। लेकिन कास्ट के लिए स्क्रिप्ट तैयार होना बाकी है। तो वहां पता लगेगा सब।
सवाल:अपनी फिल्म को लेकर आप क्या तैयारी कर रहे हैं?
धर्मेश: मुझे फिल्म में एक गुजराती का किरदार मिला है। जो कि एक स्टोर में काम करता हैं और गुजराती स्टाइल में सामान बेचने के लिए लोगों को मनाता है। वैसे मेरे लिए ये मुश्किल नहीं होगा क्योंकि मैं हूं ही गुजराती। रहता भले ही महाराष्ट्र में हूं।
सवाल: डांस प्लस शो के खत्म होते ही आप सबसे ज्यादा किस चीज को मिस करते हैं?
धर्मेश: हम सब एक दूसरे को मिस करते हैं। वैसे तो हम मिलते ही रहते हैं, लेकिन एक अलग ही माहौल रहता है। हर एक फैमिली हर हफ्ते मिलती हैं। हंसी मजाक हम सब करते हैं, लेकिन सब हो जाने के बाद पता लगता है की शूट पूरा हो चुका है। वो चीज हम सबसे ज्यादा हम मिस करते हैं।
सवाल: एबीसीडी 3 के बाद कोई और मूवी आप करने वाले हैं?
धर्मेश: एबीसीडी 3 के बाद दो फिल्मे और हैं। एक अर्बन गुजराती फिल्म है। तो वो आएगी।
यहां देखिए धर्मेश की कुछ तस्वीरें
डांस प्लस में दिखता है अलग ही अंदाज
यहां देखिए टीवी से जुड़ी खबरें…