एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: डांस प्लस 4 के बाद रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में नजर आएंगी वर्तिका झा, किया ये खुलासा

वर्तिका झा ने खुलकर बताया कि डांस प्लस 4 शो के खत्म हो जाने के बाद वह सबसे ज्यादा किस चीज को मिस करने वाली हैं। इसके साथ ही वह यदि शो जीतती है तो प्राइजमनी का किस तरह से इस्तेमाल करेंगी।

वर्तिका झा के साथ एक्सलूसिव इंटरव्यू

स्टार प्लस के रियलिटी शो डांस प्लस 4 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस शो की कंटेस्टेंट वर्तिका झा को टॉप 4 फाइनलिस्ट में से एक चुना गया था। वर्तिका कैप्टन धर्मेश येलांडे के ग्रुप में से हैं। हाल ही में दोनों शो के सिलसिले में दिल्ली आए थे। हिंदी रश ने वर्तिका से इस शो की जर्नी और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म एबीसीडी 3 को लेकर कई बातें पूछी थी। इस दौरान हिंदी रश को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में वर्तिका झा ने बताया कि फिल्म मिलने को लेकर वह कितनी खुश हैं और अगर वो डांस प्लस जीतती है तो सबसे पहले वो क्या काम करेंगी। यहां पढ़िए वर्तिका झा का पूरा इंटरव्यू-

सवाल: जब रेमो डिसूजा ने आपसे कहा था कि आप डांस प्लस के पूरे सीजन के अंदर पहली लड़की सोलो के तौर फाइनलिस्ट बनकर आगे आईं है तो आपको कैसा लगा?
वर्तिका: मुझे काफी अलग महसूस हो रहा था जब सर ऐसा बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम डांस प्लस 4 में नहीं आएं थी, तो ऐसा सोचती थी कि कब मौका मिलेगा डांस प्लस में जाने का, क्योंकि इंडिया का सबसे बेस्ट डांसिंग शो है वो। दिमाग में था की कुछ अलग करना है ताकि सब लोग भी खुश हो जाए ये देखकर कि सही में ये कुछ अलग ही किया है। पहले सीजन में ऑडिशन दिया फिर दूसरे में,तीसरे में और अब चौथे में आकर टॉप 4 में पहुंच गई हूं तो एक अलग सी फिलिंग थी जब सर ने ऐसा कहा था।

सवाल: बड़े पर्दे पर आना आपके लिए कितना अलग हैं? और आप धर्मेश सर से क्या टिप्स लेना चाहेंगी एबीसीडी 3 फिल्म को लेकर?
वर्तिका: धर्मेश सर से तो कई सारी चीजे पूछनी हैं कि क्या करना है क्या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका अनुभव बहुत ज्यादा है। तो उनकी से ही गाइडेंस लेना होगा। मैंने कभी मूवी का ऐसा कुछ किया नहीं। तो एक अलग अनुभव होगा और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

सवाल: फिल्म एबीसीडी 3 के लिए आप क्या-क्या तैयारियां अपनी तरफ से करेंगी डांस प्लस शो के खत्म हो जाने के बाद?
वर्तिका: फिलहाल डांस प्लस कर रहे हैं तो सारा टाइम एकेडमी में निकल जाता है। तो मूवी तो नहीं देखा पा रही, लेकिन बीच-बीच में कुछ न कुछ करती रहती हूं तो सब लोग कहते हैं कि मूवी में है तो अभी से ही प्रैक्टिस।

सवाल: डांस प्लस के खत्म हो जाने के बाद आप सबसे ज्यादा क्या मिस करेंगी?
वर्तिका: सबसे ज्यादा में सबकी बॉन्डिंग मिस करूंगी। सब बहुत स्पोर्टिव हैं मुझे शुरु में लगता था कि बहुत कुछ होता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। सब एक दूसरे का साथ देते हैं। बहुत ख्याल रखते है यहीं चीज सबसे ज्यादा मिस करुंगी।

सवाल: आपके लिए शो में सबसे ज्यादा टफ कॉम्पिटिटर कौन सा लगता है?
वर्तिका: मेरी एक अलग सोच है मुझे लगता है सभी कंटेस्टेंट अपने आप में स्ट्रांग हैं, लेकिन मेरी मानना है कि मुझे किसी से तुलान नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्यों सबके अंदर अलग-अलग क्वालिटी है। तो हम अपना अच्छा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

सवाल: शो जितने के बाद आप सबसे पहले क्या करेंगी प्राइज मनी का?
वर्तिका: सबसे पहले सारा पैसा मम्मी पापा को दे दूंगी और कहूंगी कि बताइए कैसे आगे सब कुछ मैनेज करना है। जिस-जिस को मदद करनी है करुंगी। फिर मुझको आगे वर्कशॉप करना है या क्या करना है वो तय करुंगी।

सवाल: आपने कैसे अपनी मम्मी पापा को बताया था कि आप इस चीजो को करना चाहती हैं?
वर्तिका: जब डांसिंग की मेरी शुरुआत थी तब मेरा ऐसा नहीं था कि सिर्फ डांसिंग में ही करियर बनाना है। फिर जब बड़े हुए तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा सिर्फ डांस में ही इंटरेस्ट है। मेरी फैमिली ने मेरा पूरा साथ दिया है। मेरी फैमिली का अलग ही क्योंकि जहां मैं रहती हूं वह हर किसी को ऐसा करने का मौका नहीं मिलता। वहां लोग सोचते है कि पढ़ाई कराओ पता नहीं इस लाइन में कुछ होगा या नहीं।

सवाल: आप अपनी शहर की लड़कियों को कुछ मैसेज देना चाहेंगी?
वर्तिका: जिस काम में दिल लेगे आपको वहीं करना चाहिए।

यहां देखिए डांस प्लस 4 की कुछ झलक

शो में राघव करते हैं फुल मस्ती

यहां  देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।