Exclusive Interview: ड्रामा क्विन कहलाने पर दीपिका ककर ने दिया जवाब, कहा- मैं जैसी हूं वैसी ही रही

जब दीपिका ककर (Dipika Kakar) से पूछा गया कि इस शो में आप श्रीसंत (Sreesanth) की वजह से ज्यादा उभर के नहीं आ पाई तो उस पर उन्होंंने कहा कि वो जैसे ही वो वैसे ही इस घर में रही थी। उन्हें नहीं लगता की वो किसी की भी वजह से ओवरशैडो (OverShadow) हुई थी।

बिग बॉस जीतने के बाद दीपिका ककर से खास बात

बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) की विनर बनी एक्ट्रेस दीपिका ककर ( Dipika Kakar) ने अपनी दिल की कई बातें खुलकर अपने फैंस (Fans) के सामने रखी है। दीपिका ककर (Dipika Kakar) ने बताया कि जब बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के विनर की अनाउंसमेंट की जा रही थी उस वक्त उनके मन में किस तरह की फीलिंग्स पैदा हो रही थी। यहां तक की जब दीपिका ककर (Dipika Kakar) से पूछा गया कि इस शो में आप श्रीसंत (Sreesanth) की वजह से ज्यादा उभर के नहीं आ पाई तो उस पर उन्होंंने कहा कि वो जैसे ही वो वैसे ही इस घर में रही थी। उन्हें नहीं लगता की वो किसी की भी वजह से ओवरशैडो (OverShadow) हुई थी। ऐसे ही कई बिग बॉस सीजन 12 के सफर से जुड़े  सवालों के जवाब  दीपिका ककर ने हिंदी रश को एक इंटरव्यू में खुलकर दिए। हम आपके लिए लेकर आए हैं दीपिका के साथ लिया गया पूरा इंटरव्यू…

सवाल: जब आप स्टेज पर थी और सलमान खान ने आपका और श्रीसंत का हाथ पकड़ा हुआ था तो उस वक्त आपके मन में क्या चल रहा था?

जवाब: (मुस्कुराते हुए दीपिका ने कहा) उस वक्त जो दिल की धड़कने होती है न वो बस माइक पर सुनाई नहीं देती। हर एक चीज बहुत ज्यादा होे लगती है। चाहे वो एक्साइटमेंट ही क्यों न हो। हर पल बस यहीं दुआ कर रही थी मैं कि जीत जाऊ- जीत जाऊ। क्योंकि ये सफर सहीं में काफी मुश्किल था। बस यहीं चल रहा था।

सवाल: बिग बॉस के घर में यदि बात करें हिना खान, विकास गुप्ता या फिर शिल्पा शिंद की हर कोई बस ये बोल रहा था कि आप श्रींसत की वजह से ओवरशैडों हुई है। लेकिन आखिरकर आपने अपने आपको साबित कर ही दिया।

जवाब: मेरा यहीं यकीन था कि मैं जैसे ही हूं मैं वैसे ही रहा रही हूं। यहां तक की जब विकास गुप्ता, जय भानुशाली और श्वेता सिंह शो में एक आए थे और हमारा एक टास्क हुआ था डिबेट वाला उसमें भी मैंने बहुत स्ट्रांगली खुद को वाइजआउट किया था कि मैं असली लाइफ में भी ऐसी ही हूं। मुझे नहीं लगता की मैं किसी भी पॉइंट पर किसी के भी सामने ओवरशैडो हुई थी लेकिन हां बिना किसी संदेह के भाई ( श्रीसंत) के साथ जो भी मेरा बॉन्ड था वो काफी स्ट्रांग था। वो मेरे लिए काफी स्पेशल है। इस घर के एक खास याद है वो। उनके साथ जो मेरा रिश्ता है वो सिर्फ यहां तक के लिए नहीं बल्कि वो आगे पूरी लाइफ का है क्योंकि हम एक दूसरे के लिए इस घर में पूरी तरह से खड़े रहे हैं। जहां मैं कमजोर पड़ी हूं वहां भाई ने मुझे संभाला है ऐसे ही मैंने भी किया है। वो चीज है मुझे पता था कि मैं अपनी ओवनेस्टी वक्त के साथ ही साबित कर सकती हूं। कई बार आप अपने बारे में बोलते रहो लेकिन लोग यकीन नहीं करते हैं। सिर्फ वक्त ही उसे प्रूफ कर पाता है। वो हुआ भी इसके लिए मैं उन सभी का ध्यानवाद करना चाहती हूं। क्योंकि आपने मुझे समझा और ये ट्रॉफी मुझे दिलाई।

सवाल: कभी आपको किचन क्विन कहा गया तो कभी आपको ड्रामा क्विन लेकिन श्रीसंत ने ये कहा था कि कहीं न कहीं ये ट्रॉफी आपको ही मिलेगी। तो कहीं न कहीं श्रीसंत ने पहले ही इस बात को कह दिया था लेकिन आपको क्या लगता है कि आप किसी वजह से बिग बॉस की विनर बनी हैं?

जवाब: मुझे लगता है मेरी ईमानदारी। क्योंकि जिस तरह से जब मैं इस शो में पहले दिन जा रही थी तब मैंने कहा था कि मेरी कोई योजना नहीं हैं। बिग बॉस का मतलब है जो आप हो वहीं दिखाना। मैंने ऐसा ही किया मैं जैसी हूं वैसी ही रही। मैंने कभी गेम को जीतने के नशे में किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की न ही किसी का बुरा चाहा। कहीं न कहीं यहीं वजह है कि ये सब आपको दिखा और आपने उसे समझा और मुझे बिग बॉस का विनर बनाया।

सवाल: आप अपने फैंस से इस चीज को लेकर क्या कहना चाहते हैं?

जवाब: बहुत-बहुत शुक्रिया। सहीं में क्योंकि मेरे लिए ये चीज खुद को प्रूफ करने वाली बात हो गई थी। इस चीज के लिए मैं दिल से सभी का शुक्रिया कहना चाहती हूं। बहुत मुश्किल सफर रहा है मेरा लेकिन आप लोग मुझे समझते नहीं तो ये मुमकिन नहीं हो पाता तो इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

वेल बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका ककर को हम भी ढेरों शुभकामनाएं देते है उनकी शानदरा जीत पर। आप भी कमेंट करके दीपिका ककर के लिए अपना मैसिज भेज सकते हैं।

यहां देखिए दीपिका ककर का वीडियो…

यहां देखिए दीपिका ककर से जुड़े पोस्ट…

श्रीसंत के साथ कुछ ऐसे दी परफॉर्मेंस…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।