EXCLUSIVE: प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस 13 में कॉमनर्स के ना आने पर कही बड़ी बात, यहां पढ़ें ये इंटरव्यू

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के अलावा कई पॉपुलर म्युज़िक वीडियो में काम किया है, हाल में ही उनकी वेब सीरीज़ पंच बीट आयी थी, यहां देखिये हिंदी रश डॉट कॉम के साथ उनकी खास बातचीत

प्रियांक शर्मा (Hindi Rush)

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) को हमने बिग बॉस सीज़न 11 में देखा था| हाल में ही उन्होंने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो बिग बॉस सीज़न 13 (Bigg Boss Season 13) में कॉमनर्स के ना होने पर क्या सोचते हैं| प्रियांक शर्मा ने कहा, ” मेकर्स बेस्ट है| जो क्रिएटर्स हैं उन्होंने बिग बॉस को दुनिया का सबसे बड़ा रियालिटी शो बनाया है और भारत का भी| मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हमें उनपर विश्वास रखना होगा| ठीक है, पिछला सीज़न बहुत अच्छा नहीं चला वहीँ बात करें हमारे सीज़न की तो वो बेस्ट था| इसके पहले कॉमनर्स थे ही नहीं| मुझे लगता है सिर्फ पिछले 2 सीज़न से कॉमनर्स आये हैं 10 और 11 सीज़न में थे| मुझे याद है मनवीर (Manveer Gurjer) विनर बने थे| तो बस यही कहूंगा कि क्रिएटर्स पर विश्वास रखें|”

जब हमनें प्रियांक शर्मा से सवाल किया कि, सलमान खान (Salman Khan) के साथ फीमेल होस्ट के आने की बातें चल रही हैं तो क्या आपको लगता है कि उनके आने के बाद ये शो और भी इंट्रेस्टिंग हो जाएगा? इसपर उनका कहना था, “मुझे लगता है भाई काफी हैं| शो के लिए, जितना मैंने इंटरैक्ट किया है और हमने देखा है वो वन मैंन आर्मी हैं| उनकी सामने किसी की आवाज़ नहीं निकलती सभी की हवा निकल जाती है तो मुझे लगता है वो काफ़ी हैं| लेकिन अगर कोई आता है तो ज़ाहिर सी बात है अच्छा होगा|

एक तरफ प्रियांक (Priyank Sharma Instagram) अपने काम को लेकर तो वहीँ दूसरी तरफ वो खुद से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते सुर्ख़ियों में बने होते हैं तो ऐसे में वो इस तरह की नेगेटिविटी को कैसे हैंडल करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियांक शर्मा ने कहा, ” मैं अपने काम के ज़रिये बात कर रहा हूँ| अगर आप देखें तो मैंने किसी और के बारे में बात नहीं की है | मैं अपने काम से ही उन्हें जवाब दूंगा| मुझे लगता है मैं छोटा बड़ा ही सही काम कर रहा हूँ, दिल्ली से मुंबई उठकर मैं इसीलिए आया था कि मैं काम करूँ और मैं उसी पर फोकस कर रहा हूँ|

यहां देखिये ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।