तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने 15 जून से शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है, लेकिन उसके साथ एक गाइडलाइन भी जारी की है जिसे शूटिंग करने के दौरान पालन करना है। खबर हैं कि टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता की शूटिंग होगी। इसी के साथ एक और खुशखबर यह हैं कि दिशा वकानी (Disha Vakani) उर्फ़ दयाबेन (Dayaben) भी शो में वापसी कर सकती है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) शो को 12 साल पूरे होंगे और इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दिशा वकानी आने वाली है। जब असित मोदी (Asit Modi) से पिंकविला ने संपर्क किया और पूछा की क्या यह सच है, दिशा वकानी शो का हिस्सा बनेंगी? तो असित मोदी हंस पड़े और कहा, “पहले शूटिंग तो शुरू होने दो। अभी यह बातें डिस्कस करने का कोई मतलब नहीं या सही समय नहीं है। अभी हम सिस्टेमेटिक फॉलो कर शूटिंग शुरू करने का सोच रहे है। शूटिंग शुरू होने पर ही हमें सोचेंगे की आगे क्या करना है।”
असित मोदी (Asit Modi) ने यह भी कहा, “दर्शक नए एपिसोड्स देखने के लिए बेताब है और हम महाराष्ट्र सरकार के शुक्र गुजार हैं उन्होंने गाइडलाइन के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी है। हम फाइनल परमिशन का वेट कर रहे है जैसे ही परमिशन मिल जाएगा हम शूटिंग करना शुरू कर देंगे।
तारक मेहता शो इतना प्रसिद्ध हैं कि नागपुर पुलिस ने जेठालाल का मिम्स का सहारा लेकर लोगों को मास्क का महत्व समझाने की कोशिश की थी। ट्विटर पर नागपुर पुलिस ने लिखा था, “चाहे आप गोकुलधाम जाओ या गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स, जहां भी जाओ मास्क जरूर पहनो।”
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: