पुलवामा अटैक: नवजोत सिंह सिद्धू का साथ देने पर फंसे कपिल शर्मा, फैंस ने की सलमान खान से एक्शन लेने की अपील

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के मुख्य सलाहकार ने सलमान खान से नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करने पर कपिल शर्मा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है।

सलमान खान कपिल शर्मा (साभार-इंस्टाग्राम)

नवजोत सिंह सिद्धू, जो पहले शो द कपिल शर्मा शो में दिखते थे। उन्हें रातोंरात पुलवामा हमले पर किए गए कमेंट के चलते शो से हटा दिया गया। जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा था कि “मुट्ठी भर लोगों” के लिए आप पूरे देश को दोष नहीं दे सकते हैं। वहीं, इसके बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा भी नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में सामने आए और कहा कि जब वह सरकार के साथ हैं, सिद्धू पर प्रतिबंध लगाना या उनकी जगह लेना समाधान नहीं है। तब से ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कपिल शर्मा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और यही नहीं फैंस ने एक्टर सलमान खान से इसके लिए कपिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के मुख्य सलाहकार आशोक पंड़ित ने सलमान खान से नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करने पर कपिल शर्मा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है। मुख्य सलाहकार ने सलमान खान से यह अपील इसलिए की है क्योंकि सलमान खान द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं। सलमान से आशोक पंड़ित ने यह बात ट्विटर के जरिए लिखा है।

देखिए आशोक पंड़ित  का ट्वीट…

आपको बताते चलें कि पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ था उसमें 42 जवान शहीद हो गए थे। इस पर अपनी बात रखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान का बचाव करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी बात में कहा, ऐसी कायराना आतंकी हमलों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना सही नही है। क्योंकि आतंकवादियों का दिल और मजहब नहीं होता है। दुनिया में अच्छे,बुरे और बदसूरत लोगों भी होते हैं। हर संस्थान में ऐसे लोग होते हैं। हर देश में ऐसे लग पाए जाते हैं। जो बुरा और गलत है उसे सजा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी बुरे इंसान के कायरतापूर्ण काम के लिए सबको दोष देना ठीक नहीं’।

यहां देखिए कपिल शर्मा का ये वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।