हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच भले ही रिश्ते हमेशा से ही खराब रहे हों लेकिन दोनों ही देश ने एक दूसरे के आर्ट को हमेशा से ही प्यार दिया है. बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज़ भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान में भी शाहरुख खान और सलमान खान सबके फेवरेट हैं. ठीक इसी तरह भारत में भी पाकिस्तानी सिरियल को बहुत पसंद किया जाता है. पिछले कुछ महीनों से भारत में पाकिस्तानी सिरियल ‘मेरे हमसफ़र’ लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है.
टीवी सिरियल ‘मेरे हमसफ़र’ में पाकिस्तानी स्टार्स फरहान सईद और हानिया आमिर लीड रोल में हैं. इस सीरियल का पहला एपिसोड 30 दिसंबर 2021 में ऑन एयर हुआ था और पिछले 8 महीनों से ये शो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी सुपरहिट है. ये शो हर गुरुवार एयरी डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है और उसके तुरंत बाद से शो दोनों देशों में लगातार ट्रेंड होता रहता है. ट्विटर इंडिया पर ‘मेरे हमसफ़र’ अक्सर ट्रेंड होता है. आमतौर पर ये शो एपिसोड रिलीज़ होने के बाद होता है लेकिन आज ये शो रिलीज़ के पहले से ही ट्रेंड हो रहा है. यह भी पढ़ें: सुपरस्टर सिंगर 2 के सेट पर बच्चे का गाना सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगी नेहा कक्कड़, लोगों ने फिर उड़ाया मज़ाक
Mere humsafar double episode today 😭 Today's episode is so intense.. I can't wait for hamza to know her mom true colour and knows hala innocence 💖 #merehumsafar #FarhanSaeed#HaniaAamirpic.twitter.com/cZDX3CaZEk
— Safa ♡ (@ian_safa) August 18, 2022
पाकिस्तानी स्टार और शो के लीड एक्टर फरहान सईद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि कैसे ये शो रिलीज़ के पहले ही भारत में ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं, कई भारतीय शो का स्टेटस भी रख रहे हैं. ये शो पॉपुलैरिटी के मामले में कई भारतीय सीरियल को पीछे छोड़ रहा है.
बता दें, शो ‘मेरे हमसफ़र’, हाला नाम की एक लड़की की कहानी है जिसका पिता उसे बचपन में पाकिस्तान में अपने भाइयों और भाभियों के साथ छोड़ लंदन चला जाता है. हाला के परिवार वाले उसपर खूब अत्याचार करते हैं. हाला की ज़िन्दगी एक नया मोड़ लेती है जब उनका कजिन उससे शादी कर लेता है.