दिल्ली हिंसा: देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा ने मानवता को हिलाकर रख दिया। अब नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर हो रही इस हिंसा पर बड़े-बड़े सेलेब्स भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), जावेद अख्तर (Javed akhtar), शबाना आजमी(Shabana Azmi), प्रकाश राज (Prakash Raj) जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी इसको लेकर अपने रिएक्शन दे रही हैं। जिस पर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। अब कविता कौशिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्रोलर्स को जवाब देती हुई नजर आ रही हैं।
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपने इस वीडियो ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें FIR एक्ट्रेस चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक कह रही हैं “मैं एक ब्राह्मण लड़की हूं और मैं विश्वामित्र गोत्र की हूँ। मेनका मेरी दादी या परदादी हैं। उसके बावजूद जब भी मैं सोशल मीडिया पर कुछ लिखती हूं तो मुझे ट्रोल किया जाता है। लोग मुझे कहते हैं, कौन हो तुम? पाकिस्तान जाओ, एक ब्राह्मण लड़की, विश्वामित्र के खानदान की, श्रॉप देती हूं तो लग जाता है लोगों को।”
Delhi Violence: दिल्ली हिंसा पर प्रकाश राज ने किया Tweet, सरकार पर साधा निशाना
कविता कौशिक ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “मैं रियल हूं, मैं सच्चाई से भरी हुई हूँ और मेरी दुनिया ही स्टेज है। अब रोज कुछ ऐसा करूंगी कि तुम्हारी रूह तुमसे पूछेगी, यह कौन है?” इस ट्वीट के बाद कविता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस पर लगातार अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
दिल्ली हिंसाः जावेद अख्तर ने ट्वीट कर उठाए पुलिस पर सवाल, कार्रवाई सिर्फ ताहिर पर ही क्यों?