गंदी बात 3 फेम पल्लवी मुखर्जी बन सकती हैं आल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज का हिस्सा, ऐसी होगी इसकी कहानी

गंदी बात 3 में नजर आने वाली एक्ट्रेस पल्लवी मुखर्जी आल्टा बालाजी की एक और वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही है। जानिए वेब सीरीज और उसके बाकी किरदारों के बारे में यहां।

क्लास ऑफ 2020 में पल्लवी मुखर्जी (फोटो साभार- ट्विटर)

आल्ट बालाजी (Alt Balaji) अपनी नई वेब सीरीज क्लास ऑफ 2020 (Class Of 2020) लेकर आने वाला है, जिसे लॉस्ट बॉय प्रोडक्शन (Lost Boy Production) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इस वेब सीरीज में लीड रोल के अंदर गंदी बात 3 (Gandii Baat 3) फेम पल्लवी मुखर्जी (Pallavi Mukherjee) नजर आने वाली हैं। ये बेव सीरीज क्लास ऑफ 2017 का दूसरा सीजन है। एक्ट्रेस की ओर से फिलहाल इस खबर को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।

दरअसल टेली चक्कर की एक खबर के मुताबिक आल्टा बालाजी की इस वेब सीरीज का हिस्सा पल्लवी मुखर्जी (Pallavi Mukherjee Class Of 2020) बनेंगी, जिन्हें गंदी बात 3 से पहचान मिली है। पल्लवी ने झांसी की रानी में विमला की भूमिका भी निभाई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस टिकटोक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। क्लास ऑफ 2020 वेब सीरीज में एक्ट्रेस के अलावा एक्टर  रोहन मेहरा और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ईशा चावला, जोया चटर्जी, शिवम बब्बर, जतिन सूरी, नौशीन अली सरदार और मज़हर खान भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे।

इससे पहले क्लास ऑफ 2017 में बिग बॉस फेम रोहित सुचांती दिखाई दिए थे। ये वेब सीरीज कुछ स्कूली स्टूडेंट्स की कहानी  के इर्द गिर्द घूमती है। वहीं, बात करें अल्टा बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात 3 की, तो इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च होती है जबरदस्त तरीके से छा गया था। इस वेब सीरीज के अंदर 4 कहानियों को दर्शाया गया था। एकता कपूर वैसे कई ऐसी वेब सीरीज अल्टा बालाजी पर स्ट्रिम कर चुकी हैं, जोकि लोगों को काफी पसंद आई है। अपहरण, पंच बीट, एक्सएक्सएक्स जैसी कई वेब सीरीज लोगों के बीच काफी हिट रही हैं।

Gandii Baat 3 Video: लिफ्ट में फिल्माया जा रहा इंटीमेट सीन हुआ लीक, एक्टर ललित बिष्ट ने ऐसे किया रिएक्ट

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।