टीवी एक्ट्रेस गरिमा जैन को हुआ हीरा कारोबारी राहुल सरफ से प्यार, तस्वीर शेयर कर कबूला इश्क

टीवी एक्ट्रेस गरिमा जैन (Garima Jain) कथित तौर पर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ रिलेशनशिप में थीं। विवियन से ब्रेकअप के बाद अब वह हीरा कारोबारी राहुल सरफ (Raahul Sarraf) से जल्द शादी करने वाली हैं।

गरिमा जैन जल्द ही राहुल सरफ से शादी करने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

कहा जाता है कि छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ की एक्ट्रेस गरिमा जैन (Garima Jain) अपने तलाकशुदा को-स्टार विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ रिलेशनशिप में थीं। उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और इसी साल की शुरूआत में उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद गरिमा की जिंदगी में हीरा कारोबारी राहुल सरफ (Raahul Sarraf) की एंट्री हुई और सोमवार को राहुल के जन्मदिन पर गरिमा ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल कर लिया।

गरिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड राहुल सरफ (Raahul Sarraf) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। फोटो के कैप्शन में गरिमा ने लिखा, ‘अब समय आ गया है आप सबको बताने का कि मुझे मेरा प्रिंस चार्मिंग मिल गया है। उनका नाम राहुल सरफ है। नरम दिल स्वभाव के राहुल लंदन से भारत लौटे हैं। आज उनका जन्मदिन है और मैं नहीं समझती कि इसकी घोषणा के लिए इससे बेहतर कोई और मौका होगा।’

गरिमा जैन ने राहुल सरफ के साथ यह तस्वीर शेयर की है…

गरिमा जैन आगे लिखती हैं, ‘आपके आशीर्वाद और प्यार से हम उम्मीद करते हैं कि हमारी जिंदगी प्यार और खुशियों से भरी रहे। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा जीवनसाथी मिला है जो हमेशा मेरी खुशियों और मेरे अच्छे के लिए सोचता है। मैं सच में बहुत खुशकिस्मत हूं।’ टीवी एक्ट्रेस के फैंस उन्हें नई शुरूआत की बधाई दे रहे हैं। साथ ही वह राहुल सरफ को भी जन्मदिन और जीवनसंगिनी मिलने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि गरिमा और राहुल इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

एक्सक्लूसिव: टीवी इंडस्ट्री में विवियन डीसेना ने पूरे किए 11 साल, कहा- लाइफ में इस चीज को चाहता हूं बदलना

बिग बॉस 13 में जाने के सवाल पर क्या बोले विवियन डीसेना, देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।