बिग बॉस को लेकर गौहर खान आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, लगा धार्मिक उन्माद फ़ैलाने का आरोप

बिग बॉस (Bigg Boss) हमेशा किसी न किसी बहाने मीडिया की चर्चाओं में आ जाता है। इस बार बिग और घर खान दोनों ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिग बॉस को लेकर गौहर खान (Gauhar Khan) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

गौहर खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

बिग बॉस (Bigg Boss) हमेशा किसी न किसी बहाने मीडिया की चर्चाओं में आ जाता है। इस बार बिग और घर खान दोनों ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिग बॉस को लेकर गौहर खान (Gauhar Khan) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। गौहर खान पर बिग बॉस के बहाने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप लग रहे हैं। जिस पर गौहर खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इस बार गौहर खान को टट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर गौहर खान को धार्मिक उन्माद को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर गौहर खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने घर के अंदर जाकर घर की गंदगी साफ़ की थी। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इसी को लेकर गौहर खान ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने सलमान खान की तारीफ करते हुए लिखा- ब्रावो! सब अपना काम कर सकते हैं।

इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने गौहर खान की खिंचाई करना शुरू कर दिया। जिस पर उन्होंने लिखा “मैं जहां का खाती हूं, वो एक सेक्युलर देश है, हिंदुस्तान। जहाँ सारी जाति के लोग बसते हैं। मुझे जो पसंद आएगा उसे सपोर्ट करने का मुझे पूरा हक है। आपकी छोटी और गंदी सोच अपने पास रखिए। जब विकास गुप्ता को मैंने जाकर जीतने की सलाह दी थी, तब?

वहीं गौहर ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “तब सो रहे थे आप ? लोगों को आप अपने धर्म के आधार पर अंधाधुन समर्थन करते होंगे। इसलिए आपकी सोच का कुछ नहीं हो सकता है, सबका विकास सिर्फ ब्रेनवॉश करने में ही हुआ है, शर्मनाक।”

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.