Passion Vista Glamour and Style Awards: अवॉर्ड फंक्शन में लगा फिल्मी सितारों का मेला, इन स्टार्स ने की शिरकत

'पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स' में सेलिब्रिटी गौहर खान,(Gauhar Khan) अनीता हसनंदानी, शिबानी कश्यप, रक्षंदा खान, तनीषा मुखर्जी, अर्चना कोचर, मुकेश छाबड़ा, दिव्या दत्ता, रजनीश दुग्गल, पायल रोहतगी, गायक शाहिद माल्या, क्रिकेटर रॉबिन सिंह, पुष्पा कौशल, सोनिया मेहरा, किरण आर्य, रोहित मांजरेकर ने शिरकत की।

पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स में अनीता हसनंदानी

मुंबई के होटल ताज सांताक्रूज में शनिवार रात बिजनेस और ग्लैमर से जुड़े एक अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया था। ‘पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स’ (Passion Vista Glamour and Style) नामक इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और बिजनेस जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की थी। यूनिफाइड ब्रेंज के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन एक सहयोगात्मक प्रयास था जोकि ‘एशियन अफ्रीकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के साथ संयुक्त रूप से पैशन विस्टा टॉक्स द्वारा संचालित किया गया था।

‘पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स’ में सेलिब्रिटी गौहर खान,(Gauhar Khan) अनीता हसनंदानी, शिबानी कश्यप, रक्षंदा खान, तनीषा मुखर्जी, अर्चना कोचर, मुकेश छाबड़ा, दिव्या दत्ता, रजनीश दुग्गल, पायल रोहतगी, गायक शाहिद माल्या, क्रिकेटर रॉबिन सिंह, पुष्पा कौशल, सोनिया मेहरा, किरण आर्य, रोहित मांजरेकर, राहुल परमार, छावी मित्तल, नम्रता शर्मा, जारा सिद्दीकी, प्रीति राणा, कास्टिंग डायरेक्टर क़ुरैश सोंगरवाला ने शिरकत की थी।इन सभी स्टार्स की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को काफी भव्य और रोशनमय बना दिया।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी मेंबर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी। यूनिफाइड ब्रेंज ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष एवं ‘एशियन अफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जीडी सिंह द्वारा ‘पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स’ का तीसरी बार सफल आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में टीवी जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड शो बाकी सभी अवॉर्ड शो से एकदम अलग था और इसमें सभी सेलेब्स खूब इन्जॉय करते नजर आए।


नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी करवाना चाहती हैं सलमान खान से एक्टिंग

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.