Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: शो ‘गम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों अपने एपिसोड्स को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं. पिछले एपिसोड में देखा गया कि पिकनिक से लौट रहे सई जोशी, पाखी और विराट चौहान और उनके दोनों बच्चों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और एक बड़ी चट्टान से टकरा जाती है. इसके बाद, सई और पाखी खुद को बचाने के लिए बस एक कोनों में लटक जाती हैं. ऐसे में विराट जैसे-तैसे दोनों को बचाते है लेकिन पाखी बस में ही बेहोश जाती है. इसी बीच सई की अपने बेटे विनायक की याद आती है जिसे वो ऐसी ही बस दुर्घटना में खो देती है. सई की देखभाल करते हुए, विराट पाखी को बचाना भूल जाता है. अब अगले एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे.
Zindagi aur maut ke beech jhool rahi hai Patralekha. Kya Sai ki jaan bachaate huye Virat kho baithenge Pakhi ko bachaane ka mauqa?
Dekhiye,#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin, Somvaar se Ravivaar, raat 8 baje, StarPlus par.#NeilBhatt #AyeshaSingh #AishwaryaSharma @GmKishori pic.twitter.com/q3ie27jzID
— StarPlus (@StarPlus) December 16, 2022
पाखी का वीडियो आया सामने:
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बस के अंदर फंसी पाखी की बस के साथ खाई में गिर जाती है. विराट और साई चाहकर भी उसे बचा नहीं पाते है. इसके बाद सई पाखी को ढूढ़ने के लिए जंगल में जाएगी. लेकिन इन सबके बीच पत्रलेखा का किरादरा निभा रही ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो खून और मिट्टी में लिपटी दिख रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ये एक ज़िन्दगी काफी है???’ ऐश्वर्या के इस वीडियो पर यूजर्स तमाम कमेंट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ की शूटिंग इस महीने होगी पूरी, निर्देशक अनिल शर्मा ने शेयर किया नया अपडेट!
पाखी की चली जाएगी याददाश्त:
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में आप देखेंगे कि सई पाखी की तलाश में अपनी जान लगा देती हैं. ऐसे में भरे जंगल में पाखी को खोजती है. इस बीच जंगल में उनकी नजर पाखी पर पड़ती है लेकिन उनके पीछे मगरमच्छ होता है. शो में आगे ये भी देखने को मिलेगा कि सई पाखी की जान बचा लेगी, लेकिन इस हादसे के बाद विराट की दूसरी पत्नी अपनी याददाश्त चली जाती है.
यह भी पढ़ें: Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: