Good News! 90 दशक का शक्तिमान लौट रहा हैं टीवी पर, एक्टर मुकेश खन्ना ने की इस बात की पुष्टि

'शक्तिमान' का सीक्वल जल्द आपके लिए आने वाला है। इस शो के शक्तिमान (Shaktimaan) का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) ने इस बात की हिंट दिया है।

शक्तिमान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (21 Days Lockdown) है। भारत के लोग सभी अपने घरों में कैद है। इस वजह से सरकार ने दूरदर्शन (Doordarshan) पर पुराने सीरियल जैसे रामायण, महाभारत, सर्कस सीरियल फिर से सुबह और शाम दिखाना शुरू कर दिया है। अभी मिली खबर के मुताबिक, आपका पसंदीदा शो ‘शक्तिमान’ का सीक्वल जल्द आपके लिए आने वाला है। इस शो के शक्तिमान (Shaktimaan) का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) ने इस बात की हिंट दिया है।

मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया हैं कि लोगों की भारी डिमांड के चलते हमने शक्तिमान का सीक्वल लाने का निर्णय लिया है और इसके सीक्वल पर पिछले तीन सालों से इस पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि हम इसके सीक्वल पर इसलिए काम कर रहे हैं, क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ?

पढ़ें: सेल्फ आइसोलेशन में सिद्धार्थ शुक्ला ने संभाली किचन की कमान, बना रहे हैं खाना, देखें Video

मुकेश खन्ना ने बताया, “लॉकडाउन के चलते इस सीक्वल का काम रुका हुआ हैं। एक्टर ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि चीजें जल्द खत्म हों और मैं काम पर वापस लौटूं, क्योंकि फैन्स डिमांड कर रहे हैं। इससे पहले मुकेश ने भी सुपरहीरो पर एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की थी कि वो शक्तिमान पर एक फीचर फिल्म बनाना चाहता था।

पढ़ें: दूरदर्शन पर सीता-राम के दर्शन, रामायण देख बचपन की यादों में खोए लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

बता दें, शक्तिमान’ (Shaktimaan) की एक एनिमेटेड सीरीज, साल 2011 में सोनिक चैनल पर प्रसारित की गई थी। इसके बाद साल 2013 में एक टेलीफिल्म ‘हमारा हीरो शक्तिमान’ प्रसारित की गई, जिसमें मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और उदय सचदेवा ने जूनियर शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। इसे पोगो चैनल पर प्रसारित किया गया था।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: