कॉमेडी के बेताज बादशाह का विवादों से भी खूब रहा गहरा नाता, लेकिन हार के जीतने वाले को कपिल शर्मा कहते हैं

कॉमेडियन कपिल शर्मा आज 38 वर्ष के हो गए। एक आम आदमी से लेकर भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था। कपिल शर्मा के जन्मदिन के मौके पर हिंदीरश उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जीवन भर आनंद, अच्छी सेहत और सफलता की कामना करता है।

हैप्पी बर्थडे कपिल शर्मा (फोटो क्रिएटिड़ - हिंदीरश)

मजाकिया अंदाज, चेहरे पर हसीं और मसकरा अभिनय ऐसी शख्सियत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने चुटकुलों और दिल्लगी बाज से सभी को हंसाने वाले हास्य अभिनेता कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को हुआ था। आज कपिल शर्मा 38 साल के हो गए हैं। एक आम आदमी से घर-घर में जगह बनाने वाले कपिल शर्मा की यात्रा किसी फिल्मी सफर से कम नहीं थी। अपने करियर के 10-12 सालों में कपिल शर्मा ने काफी उतार चढ़ाव देखें हैं। लेकिन आपने सुना है ना की हारकर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं और कपिल शर्मा भी बाजीगर से कम नहीं हैं। ऐसे में आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ में सबक का काम करने वाले जुड़े 5 अनसुने पहलुओं को लेके आए हैं।

हार से जीत तक का सफर

कपिल शर्मा की लाइफ में एक वक़्त ऐसा आया, जब वह पूरी तरह शराब की गिरफ्त में थे। अलग-अलग लोगो का मत था की कपिल शर्मा के सर सक्सेस का नशा चढ़ गया हैं। लेकिन इन सब के बावजूद कपिल शर्मा ने हार नहीं मानी और बाजीगर की तरह हार से जीत तक का सफर तय किया। जीवन एक रोलरकोस्टर की तरह है, कभी सफलता तो कभी विफलता। इसी सबक के साथ कपिल शर्मा ने एक तेज़ दिमाग और मजबूत शरीर के साथ वापसी की।

शराब की लत लेकिन अंत नहीं

अपने करियर के ग्राफ को अपने हाथों ही नीचे धकलने वाले कपिल शर्मा एक समय बिल्कुल टूट गए थे। अपने संकटों से बचने या भूलने के लिए वो ऐसी चीजों का चुनाव करने लगे जो उनके लिए ही नुकसानदायक थी। हालांकि ये कहना भी गलत नहीं होगा की वो संजय दत्त, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, निकोल रिची और एल्टन जॉन जैसे अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए थे।

कपिल शर्मा ने खुलकर इस बारे में बात की, कैसे उन्होंने चिंता और अवसाद जैसी चीजों को दूर रखने के लिए क्या किया, लेकिन एक वक्त के बाद योग और डिटॉक्स जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने अपनी लाइफ के ट्रैक को पकड़ा।

खुद पर रखा भरोसा

लगातार बुरे दौर का सामना करने वाले कपिल शर्मा ने करीब 4 महीने विदेश में व्यतीत किए। सभी की नजरों से दूर एक लंबी छुट्टी पर निकले कपिल शर्मा ने कभी अपने हौसले को डगमगाने नहीं दिया और आज उसी के चलते कपिल शर्मा ने पहला जैसा मुकाम हासिल किया है। इन सबसे यदि कुछ सीखने को मिलता है तो, वो ये की आपको शारीरिक और भावनात्मक रूप से खुद को रिचार्ज करने की जरुरत है।

आत्मविश्वास से बढ़कर कुछ नहीं

कपिल शर्मा के पास ऐसे प्रशंसकों की संख्या है जो उनकी सफलता की कहानी को बयां करते है। अमृतसर का एक मामूली पुलिस अफसर आज कॉमेडी के क्षेत्र में भारत का बादशाह है। अपने इस करियर को बनाने में उनकी सालों की मेहनत है। वो कहते है ना मेहनत से बनी मंजिल पर पकड़ खोना विनाशकारी हो सकता है, ऐसा हुआ भी लेकिन इन सबके बाद एक लचीले कलाकार की भांति वो उठ खड़े हुए।

खुले दिल से स्वागत

द कपिल शर्मा को घर-घर में पहचान दिलाने वाले कपिल शर्मा ने सारी मुश्किलों को पार करते हुए कमबैक किया जो उनके फैंस के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी एक खुशी का अवसर था। हालांकि उनकी टीम में जरूर कुछ बदलाव देखने को मिला है लेकिन पुरानी बातों पवार मांफी मांगते हुए उन्होंने एक बार फिर नई शुरआत की। थोड़ा धैर्य, दृढ़ संकल्प और आत्म-प्रेम के साथ फिर से उठ खड़ा होने की कहानी ही कपिल शर्मा हैं।

पनी जिंदगी के बुरे वक्त को पीछे छोड़ते हुए, कपिल शर्मा ने नया इतिहास लिखने का काम किया। एक फाइटर की तरह लड़ते हुए फिर अपने सपनों को जीने का फैसला किया। पिछले साल 12 दिसंबर 2018 में, कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर ली। ऐसे में हिंदीरश उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जीवन भर आनंद, अच्छी सेहत और सफलता की कामना करता है।

यहां देखिए कपिल शर्मा का लेटेस्ट वीडियो

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।