Happy Birthday Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी दिलचस्प बातें

Happy Birthday Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर (Bollywood Popular singer) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का आज यानी 6 जून को बर्थडे मनाया जाता है। नेहा ने अपने संघर्ष और लगन से आज ये मुकाम हासिल की है। नेहा का जन्म ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जन्मी नेहा कक्कड़ की पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी दिलचस्प बातें

Happy Birthday Neha Kakkad

Happy Birthday Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर (Bollywood Popular singer) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का आज यानी 6 जून को बर्थडे मनाया जाता है। नेहा ने अपने संघर्ष और लगन से आज ये मुकाम हासिल की है। नेहा का जन्म ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जन्मी नेहा कक्कड़ की पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। ये तो हर कोई जानता है कि नेहा ने अपने सिंगिंग करियर (Singing Carrier) की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रमों में भजन गाकर की थी, लेकिन इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर उनकी आवाज को एक अलग पहचान मिली। नेहा ने भले इंडियन आइडल का किताब नहीं हासिल की लेकिन अपने सुरों से सबका दिल जीतने में सफल रहीं।

 

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। ये बात उन लोगों को अच्छी तरह पता होगा जो उन्हें फॉलो करता है। आएदिन नेहा अपने नए-नए पोस्ट से फैंस का दिल चुरा लेती हैं। नेहा को उन्हें फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। नेहा लोगों के बीच इतना पॉपुलर हो चुकी है कि लोग उनके गाने के साथ-साथ उनके डांस परफॉरमेंस भी देखना पसंद करते है

 

नेहा कक्कड़ वैसे है तो बहुत मजाकिया लेकिन वो बहुत इमोशनल भी है। नेहा हिंदी गानों के साथ-साथ पंजाबी गानों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड की अब रिलीज होने वाली ऐसी बहुत कम फिल्में है जिनमें नेहा के गाने नहीं हो। नेहा को कई बार किसी शो को जज या होस्ट करते हुए रोते कई बार देखा गया है। इससे साफ पता चलता है नेहा कितनी इमोशनल पर्सन है।

ये भी पढ़े: घर पर रहकर हिना खान बना रहीं है तरह-तरह के डिशेज, बिरयानी के साथ खाने के लिए बनायीं पुदीने की चटनी

 

नेहा कक्कड़ की जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जो हर किसी को पता होने चाहिए क्योंकि उनकी जिंदगी हर किसी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। आइए जानते हैं नेहा कक्कड़ के जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें-

 

1) जिस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में साल 2005 में नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट बन कर गई थीं और कोई खिताब नहीं जीत पाई थीं, उसी इंडिया आइडल में उन्हें दो बार जज बनने का मौका मिला। साल 2018 और साल 2019 में इंडियन आइडल के तीन जजों में एक नाम नेहा का भी था। इसके अलावा वो 2017 में जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प को भी जज कर चुकी हैं।

 

2) साल 2008 में नेहा ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था, जिसका नाम था ‘NEHA – THE ROCKSTAR’. इस एल्बम का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया था।

 

3) नेहा कक्कड़ में अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग साल 2009 में आई फिल्म ब्लू के लिए गाया था।

ये भी पढ़े: EXCLUSIVE: शलभ दांग ने काम्या पंजाबी को पहली मुलकात में दिए ये मेहेंगे तोफे, गिफ्ट देख हैरान हो गई थी एक्ट्रेस

 

4) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, नेहा कक्कड़ के फेवरेट हीरो है। शाहरुख के सम्मान में नेहा उनके लिए SRK ANTHEM भी गा चुकी हैं।

 

5 ) नेहा को सोशल मीडिया पर 38.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

 

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: