लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों सेलेब्रिटी स्टार्स को अपनी पार्टी मे शामिल कर रही हैं। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने अब हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में सपना चौधरी को बीजेपी नेता हेमा मालिनी के सामने चुनाव लड़ाने की तैयारी है।
डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राज बब्बर के दिल्ली में मौजूद आवास पर पार्टी में शामिल हुई थी। शनिवार के दिन सपना चौधरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी का हिस्सा बनने के बाद उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा की सीट से चुनाव लड़ाने का तैयारी में है, लेकिन उस सीट पर अब महेश पाठक चुनाव लड़ने वाले हैं। मथुरा संसदीय क्षेत्र पर बीजेपी नेता और एक्ट्रेस हेमा मालनी पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में आने वाले चुनाव के अंदर क्या होने वाला है वो तो चुनाव का परिणाम देखकर ही पता लगेगा। आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी को बीजेपी ने लगातार दूसरी बार मथुरा से चुनावी मैदान में उतारा है।
सपना चौधरी इस चुनाव के मौसम में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली पहले सेलिब्रिटी नहीं बनी हैं। इससे पहले, भाबीजी घर पर हैं शो की टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे 5 फरवरी को महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके साथ ही बिग बॉस की एक और कंटेस्टेंट अर्शी खान, पिछले महीने मुंबई में कुछ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं थी। तो अब तक हाल ही में बिग बॉस की तीन फीमेल कंटेस्टेंट कांग्रेस में शामिल हुईं हैं।
यहां देखिए सपना चौधरी से जुड़ा हुआ वीडियो…