Happy Birthday Arjun Bijlani: टीवी जगत के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपनी शानदार एक्टिंग से खूब नाम कमाया है. अर्जुन टीवी शोज के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें टीवी जगत में सबसे महंगे एक्टर के रूप में जाना जाता है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘नागिन’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे हिट शोज में मुख्य भूमिका निभाई हैं. 31 अक्टूबर 1982 को मुंबई में जन्मे अर्जुन बिजलानी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. यह भी पढ़ें: Rekha:आखिर कौन है रेख फरजाना? जिस पर रेखा की जेठानी ने लगाए थे पति-पत्नी जैसा रिश्ते होने के आरोप
मुंबई के एक सिंधी हिंदू परिवार में जन्मे अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) आज टीवी जगत के हिट एक्टर में से एक बन चुके हैं. अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढाई की. कॉलेज के दिनों से अर्जुन बिजलानी को बाइक चलाना काफी पसंद है. वो बाइक से स्टंट किया करते थे.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के पिता का नाम सुदर्शन बिजलानी और माता का नाम शक्ति बिजलानी है. अर्जुन ने महज 19 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. जिसके बाद घर की कुछ जिम्मेदारी भी उन पर आ गई.
साल 2004 में अर्जुन (Arjun Bijlani) को हंगामा टीवी शो ‘कार्तिका’ से पर्दे पर डेब्यू करने का मौका मिला. इस शो में अर्जुन की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद में एक्टर को ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ जैसे कई और शोज में देखा गया.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को ‘मिले जब हम तुम’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘नागिन’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे कई टेलीविजन शोज में काम किया है.
साल 2010 में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को ‘मिले जब हम तुम’ के लिए कलाकार अवार्ड, 2016 में ‘नागिन’ के लिए ज़ी गोल्ड अवार्ड और 2010 में ‘मिले जब हम तुम’ के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड सहित कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है.
शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. इस शो को जीतने के बाद अर्जुन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही अर्जुन कई और रियलिटी शो को भी होस्ट कर चुके हैं.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने अच्छे करियर को पाने के लिए काफी मेहनत की है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि, ‘शुरुआती दिनों में उनके पास एक छोटा बैग हुआ करता था जिसमें सिर्फ 2 या 3 टी-शर्त, नैपकिन और चेहरे की सफाई करने वाला होता था. मैं रोज सुबह उस बैग को लेकर घर से निकल जाता था और काम मिल जाए इसलिए स्टूडियो के चक्कर लगता था. कहीं न कहीं मुझे एक हिस्सा मिल जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) की कुल संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये है. अर्जुन की महीने की सैलरी 25 लाख के करीब है. वहीं अर्जुन टीवी जगत के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नेहा स्वामी से 20 मई, 2013 के साथ शादी के बंधन में बंधे. अर्जुन और नेहा का अफेयर करीब आठ साल तक चला. इस जोड़े ने साल 2017 में एक बेबी बॉय, अयान का स्वागत किया था.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, मां जीनत खान को आया हार्ट अटैक!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: