हिना खान ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- कान्स तक पहुंचने के लिए होती है मेहनत की जरूरत

हिना खान (Hina Khan) ने कान्स 2019 (Cannes 2019) में डेब्यू किया। उनके लुक की काफी तारीफें हुई थी, लेकिन इस बीच वो ट्रोल भी हुई। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए बताया कि उन्हें इसे लेकर कैसा लगा।

हिना खान ने कान्स 2019 में डेब्यू किया था(फोटो:इंस्टाग्राम)

हिना खान (Hina Khan) ने इस साल कान्स 201 (Cannes 2019) में अपना रेड कार्पेट डेब्यू किया। उनके लुक की खूब तारीफें हुईं। लेकिन इन तारीफों के बीच एक मैगजीन एडिटर के कमेंट ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। असल में एक मैगजीन की हिना का मजाक उड़ाते हुए लिखा,’कान्स अचानक से चंडीवाली स्टूडियो बन गया है क्या?’ एडिटर के हिना खान पर की गई इस टिप्पणी पर कई छोटे पर्दे के एक्ट्रेस के सपोर्ट में आए थे।

हाल ही में अनुपमा चोपड़ा ने हिना खान (Hina Khan Look) के कान्स 2019 से लौटने के बाद उनसे बातचीत की। इस इंटरव्यू में अनुपमा ने एक्ट्रेस से बातचीत करते हुए पूछा कि इतनी तारीफों के बीच ऐसा कमेंट आने पर उन्हें कैसा लगा। इस बारे में हिना खान ने बात करते हुए कहा-

आप जब ये सवाल पूछ रही थी तब भी मेरा हाव-भाव बदल गए थे। जिंदगी में सफलता के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है। एक सोच को तोड़कर अपने कंफर्ट जोन से निकलकर कुछ पाना काफी चैलेंजिंग होता है। कान्स में जाना आसान बात नहीं है। यहां पहुंचने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे पता था कि मुझे रेड कार्पेट पर वॉक करना है। मेरी फिल्म ‘लाइन्स’ का पोस्टर लॉन्च होगा। मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड थी

इसके आगे हिना खान ने कान्स और उनके डेब्यू पर आए कमेंट के बारे में बात करते हुए कहा-

कान्स 2019 में मेरा डेब्यू बेहद शानदार रहा। मुझे इंटरनेशनल और इंडियन मीडिया दोनों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। रेड कार्पेट से मेरी काफी खूबसूरत तस्वीरें देखने मिली जिसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं था। सोशल मीडिया पर सब तारीफें कर रहे थे। तभी एक ऐसा कमेंट आया जिस पर मेरी निगाहें रूक गई। हां, मुझे वो पढ़कर काफी बुरा लगा। वो भी ऐसे शख्स से कमेंट आया जो काफी बड़े पोजिशन पर है। उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। मैं उनकी काफी इज्जत करती थी।

जानिए हिना खान के सपोर्ट में नकुल मेहता ने क्या लिखा…

वीडियो में देखिए कान्स 2019 में हिना खान का खूबसूरत लुक…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।