Video: जिम में कुछ इस तरह पसीना बहा रही हैं हिना खान, सोशल मीडिया पर यूं दी एक्सरसाइज करने की नसीहत

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि फेम रह चुकीं हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी इस्टा तस्वीरों और वीडिया से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। अभी हाल ही में हिना खान का जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।

हिना खान जिम में पसीने बहा रहीं हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि फेम रह चुकीं हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी इस्टा तस्वीरों और वीडिया से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। अभी हाल ही में हिना खान का जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से हिना खान (Hina Khan) जिम में पसीने बहा रहीं हैं।

हिना खान (Hina Khan) ने अपना ये वीडियो शेयर करके कैप्शन भी लिखा, ‘मैं बहुत थकी हुईं हूं, आज बहुत सर्दी है आज बहुत गर्मी है, आज बारिश हो रही है। अब बहुत देर हो गई है ऐसे बहाना बनाने बंद कीजिए और जिम जाइए। पसीने में बहुत जादू होता है। रोज पसीना बहाएं और स्वस्थ रहें।

हिना खान (Hina Khan) ने की लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो की बात करें तो हिना अब ज्यादा बोल्ड हो गई हैं। हिना खान(Hina Khan) इन दिनों छोटे पर्दे के सीरियल कसौटी जिंदगी में कमौलिका का किरदार निभा रहीं हैं। इपने किरदार में कोमोलिका किरदार पर्दे पर जितनी स्टाइलिश दिखती हैं वैसी ही वो रियल लाइफ में भी अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

हिना खान द्वारा शेयर किया गया वीडियो…

हिना खान (Hina Khan) ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक व्हाइट और ब्लैक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें उनका लुक और अंदाज एक दम अलग नजर आ रहा था। हिना खान उस फोटो में ब्रोलेट पहनी हुई हैं और इसके साथ ही उन्होंने शॉर्ट्स भी पहने हुए हैं। हिना खान का ये लुक आपको वाकई उनका दीवाना बना देगा। हिना खान छोटे पर्दे के बाद अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का अजमाने जा रहीं हैं। इसी के साथ वो अब वेब सीरीज में भी जल्द नजर आने वाली हैं। वेल हिना खान (Hina Khan) के जिम एक्सरसाइज वाले वीडियो को लेकर आपका क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।

देखिए हिना खान का ये वीडियो…

देखिए हिना खान की अन्य तस्वीरें…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।