आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) को रिलीज से पहले ही बायकॉट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज के बाद कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है. अब तक की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि आमिर की यह फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर है. वहीं इस फिल्म के विरोध में हर किसी ने अपनी -अपनी राय पेश की है. कुछ फिल्म के समर्थन में भी नजर आये. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया फिल्म के समर्थन में नजर आईं. अब फिल्म को लेकर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी राय पेश की है.
फिल्मों को लेकर हुआ प्रोटेस्ट :
हाल ही में ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘देखिए, यह थोड़ा क्रिटिकल केस है, जो पहले कभी नहीं हुआ. इससे पहले भी कई फिल्मों को लेकर विरोध हो चुका है, फिल्म ‘पद्मावत’, ‘लक्ष्मी’ या ‘तांडव’ जैसे कई प्रोजेक्ट हैं. यह पहला मामला आया है जिसमें पुरानी बातों को उठाकर विरोध किया जा रहा है. किसी ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का एक फ्रेम नहीं देखा था, तब भी विरोध हुआ था.
हिंदू लोग अचानक… :
हिन्दुओं को लेकर बात करते हुए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ऐसा बोल दिया कि वो सुर्खियों में छा गया हैं. मुकेश ने कहा कि, ‘इस ट्रेंड से बॉलीवुड को काफी नुकसान हो रहा है और मैं इससे दुखी हूं. इन सब बातों को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को ध्यान देना चाहिए. आज ऐसा लग रहा है जैसे हिंदू लोग अचानक जाग गए हैं’.
यह भी पढ़ें: अक्षय-आमिर की फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘भूल भुलैया 2’ डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दी सलाह, कहा- अच्छी फ़िल्में बनेगी..
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: