‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) गोकुलधाम सोसायटी में होली मनाने की प्लानिंग हो चुकी है। तारक मेहता के पिछले एपिसोड्स में आपने देखा कि मिस्टर अय्यर, भिड़े और पोपटलाल के साथ मिलकर गोकुल धाम क्लब हाउस में मीटिंग बुलाता हैं, और होली ना खेलने का प्रस्ताव रखता हैं। लेकिन सभी इसका विद्रोह करते हैं और अय्य खेलने के लिए मना लेते है। अब आने वाले एपिसोड्स में आप गोकुलधाम निवासियों को होली खेलते देखेंगे।
मास्टर भिड़े का किरदार निभानेवाले मंदार चांदवड़कर ने NDTV India से बातचीत में कहा कि, “मुझे याद है कि बचपन में होली के एक सप्ताह पहले से ही मैं अपने दोस्तों के साथ होली खेलने में व्यस्त हो जाता था। समय के साथ मस्ती कम हो गई है मगर अब भी होली में अपने परिवार के साथ पुरे उल्लास से मनाता हूं। इस साल भी होली सबसे पहले गोकुलधाम सोसायटी में खेलूंगा उसके बाद घर पर खेली जाएंगी।”
ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 11 साल, कलाकारों के बदल गए चेहरे, अब दिखते हैं ऐसे
वहीँ टप्पू यानी राज अनादकत का कहना है, “हर साल जब भी टप्पू सेना को पता चलता है कि शो में हम होली का त्योहार मनाने वाले हैंं तो हम सभी की खुशी चार गुना अधिक बढ़ जाती है। शूट के दिन हम लोग प्लान करते है कि शूट खत्म होते ही निर्देशक और क्रू मेंबर्स को किस प्रकार रंग लगाना है। निजी जीवन में होली के दिन मैं अपने दोस्तों के साथ होली खेलता हूं और अपने सभी चाहने वालो को बोलना चाहता हूं कि आप सब ड्राय होली खेले।”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप शो में से है। गोकुलधाम में होली के त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी देखना हैं कि क्या गोकुलधाम में होली बिना किसी नोकझोंक के खेली जायेगी। क्या जेठालाल पर फिर से मुसीबत आयेगी? जेठालाल के मुसीबत खड़ी करने वाला कहीं सुंदर ना आ जाये। जानने के लिए देखते रहिये ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: