Housefull 4 Movie: अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा से करवाया सूर्य नमस्कार, अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Movie) का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे। इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने अचानक कपिल को सूर्य नमस्कार करने के लिए मजबूर कर दिया।

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanon) सहित कई सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Movie) रिलीज के नजदीक है। फिल्म की कास्ट धुआंधार प्रमोशन में बिजी है। इस हफ्ते सितारे फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर आएंगे। कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय उनसे सूर्य नमस्कार करवा रहे हैं।

कपिल शर्मा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वह शूट का हिस्सा है। वीडियो में अक्षय कुमार कपिल से कहते हैं, ‘एक सूर्य नमस्कार करके दिखा दे।’ जिसके बाद कपिल सूर्य नमस्कार करते हैं और अक्षय को अपनी वर्कआउट प्रैक्टिस से भी वाकिफ करवाते हैं। शो की स्पेशल गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इसमें ‘हाउसफुल 4’ की कास्ट के सामने सुमोना चक्रवर्ती (भूरी) परफॉर्म करने की तैयारी करती नजर आ रही हैं।

कपिल शर्मा ने यह वीडियो शेयर किया है…

बताते चलें कि हाउसफुल 4 फिल्म दिवाली से दो दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, चंकी पांडे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रंजीत भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। फरहाद समजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। बताते चलें कि फिल्म का लगभग 60 फीसदी हिस्सा साजिद खान के निर्देशन में शूट किया गया है। पिछले साल ‘मीटू’ मूवमेंट के तहत कुछ महिलाओं ने साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें इस फिल्म से अलग होना पड़ा था।

अर्चना पूरन सिंह ने ये वीडियो शेयर किए हैं…

अक्षय कुमार करेंगे कॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम, मूवी में पहली बार निभाएंगे ये किरदार

देखिए हाउसफुल 4 फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।