Dance Deewane 2: ऋतिक रोशन ने किया सीनियर कंटेस्टेंट संग ‘एक पल का जीना’ पर डांस, माधुरी दीक्षित यूं हुई हैरान

डांस दीवाने 2 (Dance Deewane 2) के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हैरान रह गई। एक बार फिर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक पल का जीना गाने पर डांस किया, लेकिन वह एक सीनियर कंटेस्टेंट के सामने हर मानते नजर आएं, जानिए क्यों।

जब भी एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बात की जाती है तो उनकी एक्टिंग के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा उनके डांस को लेकर होती है। उनके डांस को देखकर सब ये कह उठते हैं कि उन्हें मैच करना बहुत ही मुश्किल, लेकिन डांस दीवाने 2 (Dance Deewane 2) के सेट पर एक परफॉर्मेंस को देखकर एक्टर हैरान रह जाएंगे और कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहेंगे कि वह उन लोगों के डांस को मैच नहीं कर सकते हैं। ये सब तब होगा जब एक सीनियर कंटेस्टेंट एक्टर की फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) के गाने एक पल का जीना  (Ek Pal Ka Jeena) पर डांस करेंगे। इतना ही नहीं एक्टर खुद कंटेस्टेंट के साथ इस गाने पर कदम थिरकाते नजर आएंगे।

दरअसल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Super 30) हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर पहुंच थे , जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 का प्रमोशन किया था। इस दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ डांस भी किया, जिसकी झलक हाल ही में कुछ तस्वीरों के जरिए देखने को मिली। साथ ही उन्होंने एक पल का जीना गाने पर भी डांस किया। ये तब हुआ जब उन्होंने दो सीनियर्स कंटेस्टेंट को अपनी ही फिल्म के गाने पर डांस करते हुए देखा। एक्टर ने उसी से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और इस खूबसूरत पल के बारे में दिल खोलकर बात रखी।

यहां देखिए  ऋतिक का पोस्ट

करीब 19  साल बाद ऋतिक रोशन को इस गाने पर डांस करते देखना उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। यहां तक की खुद माधुरी दीक्षित उनके डांस को देखकर काफी खुश होती हुई नजर आई हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने शो में काफी मस्ती और धमाल किया।

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

यहां देखिए ऋतिक रोशन से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।