द कपिल शर्मा शो में ऋतिक रोशन ने किया खुलासा, इस फिल्म के बाद आए थे 30 हजार शादी के प्रपोजल

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पहुंचे, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनके पास 30 हजार शादी के प्रपोजल (Marriage Proposal) आए थे। जानिए एक्टर की जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा।

ऋतिक रोशन की तस्वीर (फोटो साभार- मानव/विरल)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार वॉर फिल्म (War Film) के स्टार्स आपको नजर आने वाले हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) की। शो में आए बाकी सितारों की तरह ये स्टार्स भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलते दिखाई देंगे। बातों ही बातों में एक्टर ऋतिक रोशन बताएंगे कि फिल्म कहो ना प्यार (Kaho Na Pyaar Hai) के बाद उन्हें 30 हजार शादी के प्रपोजल आए थे, लेकिन उन्होंने सभी का दिल तोड़ते हुए सुजैन खान (Sussanne Khan) का हाथ थमा था।

दरअसल मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी जिंदगी के कुछ पुरानों पन्नों को छाटते हुए एक्टर ऋतिक रोशन ( Kapil Sharma Show Hrithik Roshan) ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है आई थी तो उसके बाद उन्हें 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे। एक्टर ने बताया कि तब उन्होंने सुजैन खान के साथ शादी करने का फैसला लिया और उन सभी लड़कियों का दिल तोड़ दिया जिन्होंने ये प्रपोजल भेजे थे। एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन की शादी 2000 में हुई थी और शादी के 14 साल बाद दोनों 2014 में अलग हुए थे।

भले ही इस जोड़ी को अलग हुए 5 साल हो गए हैं, लेकिन जब भी ऋतिक की फैमिली को सुजैन की जरूरत होती है, तो वो हमेशा उनके लिए तैयार रहती हैं।  वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है,  जिसमें एक्टर ऋतिक के साथ वो घूंघरू गाने पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान दोनों काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होने जा रही है।

War Movie: एक्शन ही नहीं डांस में भी भिड़ेंगे ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ, इस पुराने गाने पर होगा मुकाबला

यहां देखिए  ऋतिक रोशन से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।