शिल्पा शिंदे को नहीं पसंद था बिग बॉस …इस वजह से किया था शो

शिल्पा शिंदे नहीं आना चाहती थी बिग बॉस में

हाल में ही बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के बारे में एक बड़ा खुलासा किया| जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे| दरअसल हमारे साथ खास बातचीत के दौरान शिल्पा शिंदे ने कहा कि बिग बॉस को पसंद नहीं करती थी| “मुझे उसे शो से नफरत थी| आधे लोग होते हैं जो शनिवार और रविवार को सलमान खान की वजह से शो देखते हैं| मैं भी वैसे ही ये शो देखा करती थी| तब मुझे कुछ समझ नहीं आता था कि क्या चल रहा है| तो मैं हमेशा मना कर देती थी कि मुझे नहीं करना| अगर आप मुझे देखेंगी तो मैं कभी रियलिटी शो में नज़र नहीं आई| तो बिग बॉस की बात ही बहुत दूर की बात थी|”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा , “लेकिन मुझे आनंद जी का कॉल आया जो बहुत समय से बिग बॉस का हिस्सा हैं| उन्होंने कहा कि तुमने कुछ भी नहीं छिपाया है| ये शो भी तुम्हारी पर्सनालिटी की तरह ही है| तो क्यों नहीं पूरी दुनिया के सामने आओ तुम| आप एक्टिंग नहीं कर सकती| 100 कैमरे के बीच कोई एक्टिंग नहीं कर सकता जो एक्टिंग करते हैं वो निकल जाते हैं| तो मैं जैसी थी मैं वैसी ही थी|”

शिल्पा शिंदे मानती हैं कि बिग बॉस में उनकी इमेज बदल गयी है| “विकास गुप्ता को भी इरिटेट किया था| तो मैं जैसी थी वैसी ही इमेज बाहर आई| अगर सामने वाले इंसान के ऊपर मुस्कराहट देखती हूँ तो मुझे ख़ुशी होती है| तो वो शो (भाभीजी घर पर हैं) भी मैंने वैसे ही किया| कि अगर आपको ये अच्छा लग रहा है तो मैं करती हूँ| देखिये सच्चाई कभी छुपती नहीं है| जैसे हर जगह बहस होती है वैसे ही यहाँ पर हुई और बात हर जगह पता चल गयी|

मेरी इमेज बदल गयी हैं| लोग फ़ोन कर रहे हैं कि वो मेरे साथ काम करना चाहते हैं| तो ये मेरे लाइफ में का सबसे बड़ा जादू है|”

शिल्पा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया “अभी मैं किसी को कुछ कमिट नहीं कर रही| अभी मैं देख रही हूँ| आकी लाइफ में जब कुछ ऐसा होता है तो आप ध्यान रखते हो| मेरे साथ ऐसा हुआ है कि मैंने जो काम किया है वो लाइमलाइट में आ गया है| मुझे इनलोगों ने कपिल नहीं करने दिया| लेकिन शायद वो चीज वैसे नहीं बनती| क्योंकि पहले से वहां अच्छे आर्टिस्ट होते| तो कम्पटीशन बढ़ जाता और शायद मैं अच्छे से नहीं कर पाती| तो जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ| मैं चाहती हूँ मैं जो काम करूँ वो मेरे फैन्स को पसंद आये|

अभी बहुत काम है लेकिन मैंने सोचा नहीं है कि क्या काम करना है|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।