Indian Idol 10: सेमी फाइनल में सारा अली खान की वजह से एक दूसरे को पीटने लगे रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह

सोनी टीवी (Sony TV) के रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 (Indian Idol 10) का आज यानी शनिवार रात 8 बजे सेमी फाइनल ( Semi final) है। इस खास रात को और भी बेहतरीन बनाने के लिए सिंबा ( Simmba) की टीम आने वाली है।

सोनी टीवी (Sony TV) के रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 (Indian Idol 10) का आज यानी शनिवार रात 8 बजे सेमी फाइनल ( Semi final) है। इस खास रात को और भी बेहतरीन बनाने के लिए सिंबा ( Simmba) की टीम आने वाली है। ऐसे में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ इंडियन आइडल 10 के शो में जबरदस्त धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

सोनी टीवी द्वारा सेमी फाइनल की कुछ झलक एक वीडियो के जरिए दिखाई गई है जिसमें रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी एक रस्सी के सहारे स्टेज पर उतर रहे हैं। शो के सभी कंटेस्टेंट जज के साथ-साथ रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और सारा अली खान के सामने अपनी-अपनी आवाज के सुर बंधेंगे जिस सुन रणवीर सिंह नाचते हुए भी नजर आएंगे। यहां तक की शो के होस्ट मनीष पॉल रणवीर सिंह और कंटेस्टेंट को कुछ चैलेंज भी देंगे जिन्होंने दोनों मजेदार तरीके से पूरा करेंगे।

यहां देखिए सारा अली खान का मस्ती भर वीडियो…

सारा अली खान की वजह से रणवीर सिंह ने उठाया रोहित शेट्टी पर हाथ

इतना ही नहीं सारा अली खान भी आइडल आइडल के स्टेज पर अपनी आवाज को लोगों के दिलों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। लेकिन जैसे ही सारा अली खान अपना गाना शुरु करती है रणवीर सिंह, मनीष पॉल और रोहित शेट्टी एक दूसरे को पीटना शुरू कर देते हैं। साथ ही नेहा ककर भी अपने सिंबा फिल्म में गाए गाने ‘आंख मारे’ को स्टेज पर गाएगी।

स्टेज पर रोने लगी नेहा ककर…

वहीं, आपको बता दें कि आपको बताते चलें कि कुछ वक्त पहले ऐसा कहा जा रहा था कि नेहा रियलटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान सेट पर ही रोने लगी। ऐसा तब हुआ जब एक कंटेस्टेंट ने एक इमोशनल गाना गाया तो वे अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और जोर-जोर से रोने लगीं । यहां तक कि जब वे सेट पर पहुंची थीं उस दौरान भी वो कुछ सही सी नहीं लग रही थी।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

देखिए इंडियन आइडल 10 का एक और पोस्ट…

तस्वीर में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं हैंडसम…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।