23 दिसंबर को इंडियन आइडल 10 (India Idol 10) का खिताब कंटेस्टेंट सलमान अली (Salman Ali) को दिया गया। सोनी टीवी पर आने वाले इस रियलिट शो में सलमान को विजेता ट्रॉफी ( Troffy) मिलने के बाद एक कार और 25 लाख रुपए का इनाम दिया गया। इस फिनाले में जीरो (Zero) फिल्म की स्टार कास्ट भी पहुंचे थी। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) , एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) को फिनाले का मजा लेते हुए भी देखा गया। इस फिनाले में अंकुश भारद्वाज टॉप 2 में रहें। शादियों में गाना गाने वाले सलमान अली ने शायद ही ये सोचा होगा कि उनको इतना बड़ा मुकाम हासिल होने वाला है।
हर किसी की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते ही रहते है ऐसा ही कुछ सलमान अली के साथ भी हुआ। ऐसे में हम आपको बताएंगे सलमान अली की जिंदगी से जुड़े कुछ अनकहें पहलू। मेवात में सलमान मलंग नाम से काफी फेमस रहे। वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। सलमान अली का परिवार मिरासी समाज से तालुक रखता है, जो कि गाने-बजाने का काम करता है। ऐसे में देखा जाए तो सलमान के अंदर शुरु से ही गाने का जुनून भर-भर के रहा है। यहीं वजह थी कि सलमान छोटी सी उम्र में जागरणों में जाकर गाना गाने लगे थे। यहां तक की उन्होंने शादियों में भी गाना गाने का काम किया था ताकि वो अपने परिवार का गुजारा कर सकें।
सलमान अली के परिवार वालों ने कभी ये नहीं सोचा था कि वो इस कदर अपने परिवार और राज्य दोनों का नाम रोशन करेगा। जिस वक्त सलमान अली को इंडियन आइडल 10 का विनर घोषित किया गया उस समय उनके परिवार का और रिश्तेदारों के आंखों में आंसू छलक आएं। उनी खुशी का ठिकाना तक नहीं रहा। सलमान के नाम ट्रॉफी होते ही उनके घरवालों के पास दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आने लगे और उन्हें बधाइयां मिलने लगी। सलमान की इस सफलता के बाद पिता कासिम अली खुशी से कहा कि उनको बेटे की काबलियत पर गर्व है। ऐसे में हिंदी रश भी सलमान को उनकी इस खुशी में बधाई देती हैं।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…
यहां देखिए सलमान अली की कुछ तस्वीरें…
यहां देखिए जावेद अली के साथ सलमान अली…