इंडियन आइडल 10 के स्टेज पर कपिल शर्मा को मिली पहली बैचलर पार्टी, ढोल की धुन पर किया जमकर डांस

शादी से पहले कपिल शर्मा एक अनोखा खुलासा किया...

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ इसी महीने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे।

कॉमेडियन, एक्टर और निर्माता कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले उन्होंने कई खुलासे अपनी जिंदगी से जुड़े हुए सोनी टीवी के रिलयिटी शो इंडियन आइडल 10 पर किए। यहां तक कि इंडियन आइडल के स्टेज पर उन्हें सभी जजों और कंटेस्टेंट की तरफ से बेचलर पार्टी भी मिली। शादी से पहले अपनी पहली बेचलर पार्टी को कपिल शर्मा ने खुब एंजॉय किया।

दरअसल कपिल शर्मा अपने सोनी टीवी पर जल्द आने वाले शो द कपिल शर्मा सीजन 2 के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल 10 के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान उनका इंडियन आइडल की टीम ने जोरदार स्वागत किया और मनीष पॉल की तरफ से कपिल शर्मा को एक खास सरप्राइज दिया गया। यहां तक कि इंडियन आइडल के स्टेज पर कपिल शर्मा की बैचलर पार्टी को और धमाकेदार मानने के लिए ढोल वाले तक बुलाए गए। बैचलर पार्टी का जश्न बेहद ही शानदार तरीके से मनाया गया। सभी के साथ-साथ ढोल वाले खुद इतनी एक्साइटमेंट में आ गए की उन्होंने एक ढ़ोल तक को फाड़ डाला।

वहीं, शादी से पहले कपिल शर्मा एक अनोखा खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने कॉलेज के दिनों के दौरान शादियों में केवल खाना खाने ही जाया करते थे। कपिल ‘इंडियन आइडल 10‘ के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के बारे में कहा कि वह दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ शादियों में घुस जाया करते थे।

कपिल ने एक बयान में कहा, “हमारे कॉलेज के दिनों के दौरान मेरे दोस्त और मैं अक्सर शादियों में खाना खाने जाया करते थे। एक बार हमें एक अंकल ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मेरे दोस्त ने एक कहानी बनाई और कहा कि हमारे कॉलेज की मेस में खाना खत्म हो गया है और हमारे पास खाने को कुछ नहीं है।”उन्होंने कहा, “हालांकि हमने उस वक्त खान खाया हुआ था और अंकल ने हमारे ऊपर खाना खाने और नाचने के लिए जोर डाला। हमने दो बार खाना खा लिया और उसके बाद नाचे भी। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।”

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा वीडियो…

यहां बैलचर पार्टी की तस्वीरें…

फोटो में देखिए कपिल का अलग अंदाज…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।