नेपाल में 24 घंटे के लिए बंद किया गया भारतीय टेलीविजन चैनलों का टेलीकास्ट, सामने आई ये बड़ी वजह

नेपाल (Nepal) के अंदर भारतीय टेलीविजन चैलनों (Indian Television Broadcast) का 24 घंटे के लिए टेलीकास्ट बंद कर दिया गया। ऐसा फैसले को लेने के पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है। जानिए यहां क्या रही वो अहम वजह।

  |     |     |     |   Updated 
नेपाल में 24 घंटे के लिए बंद किया गया भारतीय टेलीविजन चैनलों का टेलीकास्ट, सामने आई ये बड़ी वजह
भारतीय टेलीविजन चैनलों का टेलीकास्ट हुआ बंद (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नेपाल (Nepal) के अंदर भारतीय टेलीविजन चैनलों (India Television Channels) का 24 घंटे के लिए टेलीकास्ट (Broadcast) बंद कर दिया गया। इसके पीछे की वजह एक प्रस्तावित बिल है। दरअसल नेपाल में एक प्रस्तावित बिल के विरोध में 24 घंटे के लिए भारतीय टेलीविजन चैनलों का टेलीकास्ट बंद कर दिया गया। बिल के अंदर विदेशी टीवी चैनलों को विज्ञापन टेलीकास्ट करने से रोकने का प्रस्ताव है।

भारतीय टेलीविजन चैनल जैसे स्टार प्लस (Star Plus) , कलर्स, ज़ी टीवी, सोनी टीवी, स्टार उत्सव नेपाल में काफी फेमस हैं। खबरों को छोड़कर, नेपाली दर्शक मनोरंजन के लिए भारतीय चैनलों को पसंद करते हैं। सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला, ये रिश्ता क्या कहलाता है और द कपिल शर्मा शो नेपाली दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय मनोरंजन शो हैं।

इंटरनेट और डिजिटल टेलीविजन समन्वय समिति और नेपाल केबल टेलीविजन एसोसिएशन ने विदेशी चैनलों के टेलीकास्ट को बंद कर दिया, सोमवार को दोपहर 3 बजे से 24 घंटे के लिए विज्ञापन प्रसारित किया जो मंगलवार को अपराह्न 3 बजे खत्म  हुआ।

सिर्फ नेपाल में ही नहीं बल्कि बाकी जगहों में भारतीय टेलीविजन चैनल और उनके शोज काफी फेमस हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एकता कपूर के कई सीरियल जिनके दुनिया भर में लाखों फैन फॉलोइंग हैं। सिर्फ भारतीय लोगों ही नहीं विश्व भर में कई लोग इंडियन सीरियल और शोज के दीवाने  हैं। इन दिनों ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में नजर आ रहें एक्टर शहीर शेख उन्हीं कलाकारों में से एक हैं जिन्हें भारत में ही नहीं बल्कि बाकी जगहों पर भी काफी पसंद किया जाता है। आपका इस खबर को लेकर क्या है कहना हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply