इंडियन टेली अवार्ड्स 2019: छोटे पर्दे के सितारों से जगमगाया शो, जानिए आपके फेवरेट स्टार को मिला कौन-सा अवॉर्ड

आज छोटे पर्दे के बड़े और पसंदीदा कलाकारों को सम्मान का दिन है। कुछ ही देर में इंडियन टेली अवार्ड्स 2019 में आपके पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेस और सीरियल को अवार्ड मिलने की घोषणा होने वाली है।

इंडियन टेली अवार्ड 2019 का मंच सज चुका है।

आज छोटे पर्दे के बड़े और पसंदीदा कलाकारों को सम्मान का दिन है।इंडियन टेली अवार्ड्स 2019 में आपके पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेस और सीरियल को अवार्ड मिलने की घोषणा हो चुकी है। हिंदीरश डॉटकॉम की अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला इसका एसोसिएट बना हुआ है। जिससे की हम आपके पास इस अवार्ड शो की पल की जानकारी आपको मुहैया कराएंगे। इसकी औपचारिक सेरेमनी और अवार्ड शो मुंबई में हो रहा है। इस अवार्ड शो के जरिए टीवी कलाकारों को सम्मानित किया जाता है और कठोर परिश्रम और प्रतिभा का मान्यता दी जाती है। इसलिए आपको जानना जरूरी है कि ये सितारें आपका मनोरंजन करने के लिए किस तरह से मेहनत करते हैं और सम्मान मिलने पर आपके लिए क्या संदेश देते हैं। आप भी जानिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड।
इंडियन टेली अवार्ड्स 2019 लाइव अपडेट:

जानिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

नेक्सट जेनरेशन अवॉर्ड – अशनूर कौर

बेस्ट जोड़ी अवॉर्ड (फैन्स च्वॉइस) – पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस

बेस्ट शो (फैन्स च्वॉइस) – कुमकुम भाग्य

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (मेल – फैन्स च्वॉइस) – राजेश खट्टर

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (फीमेल – फैन्स च्वॉइस) – हिना खान

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल – फैन्स च्वॉइस) – कुणाल जयसिंह

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल – फैन्स च्वॉइस) –  अनीता हंसनंदानी

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल  (मेल – फैन्स च्वॉइस) – दिलाप जोशी

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल (फीमेल – फैन्स च्वॉइस) – हिबा नवाब

हॉल ऑफ द फेम अवॉर्ड (स्पेशल अवॉर्ड) – अशित मोदी (नीला टेलीफिल्मस)

टेलीविजन पर्सनैलिटी ऑफ द इयर (स्पेशल अवॉर्ड) – दिव्यांका त्रिपाठी

एंटरटेनर ऑफ दी ईयर (स्पेशल अवॉर्ड) – भारती सिंह

फ्रेश न्यू फेस (टेलीचक्कर एडिटर्स च्वाइस अवॉर्ड) – अदनान खान (इश्क शुभआनअल्ला)

बेस्ट चाइल्ड एक्टर (टेलीचक्कर एडिटर्स च्वाइस अवॉर्ड) – कार्तिक मालवीय (चंद्रगुप्त मौर्य)

बेस्ट चाइल्ड एक्टर (जूरी) – आकृति शर्मा (कुल्फी कुमार बाजेवाला)

एक्टर इन नेगेटिव रोल मेल (जूरी) – मुकुल देव (21 सरफरोश- सारागढ़ी 1897)

एक्टर इन नेगेटिव रोल फीमेल (जूरी) – हिना खान (कसौटी जिंदगी के)

बेस्ट थ्रिलर सीरियल – कौन है (कलर्स टीवी)

बेस्ट रियालिटी शो(जूरी) – इंडियाज सिटीजन स्कवॉयड(डिस्कवरी)

बेस्ट सिंगिंग शो (जूरी) –  इंडियन आइडल सीजन 10

बेस्ट डांस रियलिटी शो (जूरी) –  सुपर डांसर्स चैप्टर 3

बेस्ट वीकेंड शो (जूरी) – इंडियाज गोट टैलेंट

बेस्ट ड्रामा सीरियल (वीकली, बाइवीकली, डेली –  जूरी)- पटियाला बेब्स

बेस्ट डेली सीरीज (वीकली – जूरी) – कुल्फी कुमार बाजेवाला

बेस्ट सिटकॉम कॉमेडी प्रोग्राम (फिक्शन -जूरी) – तारक मेहता का उल्टा चश्मा

बेस्ट सिटकॉम कॉमेडी प्रोग्राम (नॉन फिक्शन -जूरी) – एंटरटेंनमेंट की रात

बेस्ट एंकर रियालिटी शो (जूरी) – मनीष पॉल (इंडियन आइडल सीजन 10)

बेस्ट टॉक शो होस्ट (जूरी) – करण जौहर (कॉफी विद करण सीजन 6)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल मेल (जूरी) – वरुण वडोला (इंटरनेट वाला लव)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल फीमेल (जूरी) –  पूर्वा गोखले (तुझसे है राब्ता)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल मेल (कॉमेडी -जूरी) – योगेश त्रिपाठी (भाभी जी घर पे हैं)

बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (मेल – जूरी) – मोहित रैना (21 सरफरोश- सारागढ़ी 1897)

बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (फीमेल -जूरी) –  दिव्यांका त्रिपाठी

 

अवॉर्ड शो में पहुंंची तेजस्वी प्रकाश

-अवॉर्ड शो में पहुंचे हर्षद चोपड़ा

-अवॉर्ड शो में पहुंची अंनीता हंसनंदानी

अवॉर्ड शो में पहुंची हिना खान

हिना खान भी इस फंक्शन में नजर आईं। वो हर बार की तरह ब्लैक वन-शोल्डर स्लिट गाउन में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थी।

अवॉर्ड शो में पहुचे ऋषि देव

ये रिश्ता क्या कहलाता है के शो में  नक्क्ष के रोल में नजर आ चुके एक्टर ऋषि देव ने भी शिरकत की।

-अवॉर्ड शो में मोहेना कुमारी भी आईं नजर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति का किरदार निभा चुकी मोहेना कुमारी भी इस शो में नजर आईं।

-अवॉर्ड शो में पहुंचीं जेनिफर विंगेट

-अवॉर्ड शो में पहुंचीं एश्वर्या सखूजा

‘सास बिना ससुर’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस एश्वर्या भी इस शो में शिरकत की। उन्होंने बताया कि उन्हें लग रहा था कि वो शो के लिए सही तरीके से तैयार होकर नहीं आई हैं, लेकिन आने के बाद जब लोगों ने तारीफें की तो मैं बहुत खुश हुईं।  वहीं, जब उनसे हमने पूछा कि क्या वो सच्चा प्यार का ऑप्शन चुनेंगी या 5 मिलियन रुपए। इस पर इस एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सच्चा प्यार मिल चुका है इसलिए वो पैसे को चुनेंगी।

-अवॉर्ड शो में पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया

ये कपल भी अवॉर्ड शो में दिखें। जब विवेक से पूछा गया कि क्या ये कभी ऑनस्क्रीन दिव्यांका के साथ रोमेंस करते नजर आएंगे। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि पता नहीं वो दिव्यांका को ऑनस्क्रीन रोमेंस करेंगे या नहीं क्योंकि दूसरी की पत्नी स्क्रीन पर रौमेंस करना आसान होता है।

-अवॉर्ड शो में पहुंची अर्शी खान

इस शो में अर्शी खान भी नजर आईं जिन्होंने सभी को हैप्ली होली विश किया और सभी दुश्मनों को दोस्त बनाने की बात कही।  लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो अपने दुश्मन को दोस्त नहीं बनाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस शो में इसलिए आईं क्योंकि वो मुंबई में थी और इस मौके पर उन्हें अपने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा।

-अवॉर्ड शो में पहुंची पूनम पांडे

इस शो में पूनम पांडे भी नजर आईं जिन्होंने बताया कि वो इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश हैं। वहीं, उनसे जब पूछा गया कि उन्हें तैयार होने में कितना वक्त लगा तो उन्होंने कहा कि वो इस शो ेक लिए 10 मिनट में तैयार हो गई थी।

-अवॉर्ड शो में दिखे राज सिंह अरोरा

-अवॉर्ड शो में पहुंचे प्रियांक शर्मा

-अवॉर्ड शो में पहुंचे विकास गुप्ता के साथ धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोरा

ये तीनों एक साथ इस फंक्शन में नजर आए।  जहां धीरज और विकास ब्लैक टक्सीडो में दिखें वहीं, विन्नी अरोरा येलो पैंटसूट में नजर आईं। जब इन तीनों से हमने कुछ सवाल किए तो उनका उन लोगों ने काफी दिलचस्प जवाब दिया।  जब हमने पूछा कि आप किसी फंक्शन पर टाइम से पहले या लेट जाना पसंद करेंगे। इस पर विकास ने कहा कि वो टाइम से पहले जाना पसंद करेंगे। उनके इस जवाब पर धीरज और विन्नी ने उनकी खिंचाई कर दी। जब हमने पूछा कि आप सुपरनैचुरल शो य फैमिली ड्रामा करना पसंद करेंगे। इस पर विकास ने सुपरनैचुरल  तो वहीं धीरज और विन्नी ने फैमिली ड्रामा पर हामी भरी। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या रियल लाइफ में वो लव ट्राएंगल पसंद करेंगे तो तीनों ने मना कर दिया। आखिर में जब विकास गुप्ता से पूछा गया कि सुनने में आया है कि ‘बिग बॉस 13’ नहीं आएगा, तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो नहीं सकता है। अगर सीजन 13 नहीं आएगा तो 14 आ जाएगा।

-वेब सीरीज पंच बीट  में आदेश का किरदार निभा चुके एक्टर निखिल भाम्बरी भी आए नजर

निखिल ने बताया कि वो किसी कैटगरी में नोमिनेटेड तो नहीं है, लेकिन इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि ये एक डिजिटल अवॉर्ड है और मैंने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से शुरूआत की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंच बीट के लिए मुझे काफी सरहाना मिली है और लोगों ने तारीफ किया कि मैं स्क्रीन पर काफी नैचुरल नजर आता हूं। ये कॉम्प्लीमेंट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वहीं, उन्होने बताया कि जल्द ही आपको इस वेब सीरीज का सीजन 2 भी देखने को मिलेगा।

-‘कैलेंडर गर्ल’ फिल्म में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रूही सिंह भी इस मौके पर नजर आईं

रूही ने हमसे बात करते हुए बताया कि इस अवॉर्ड में वो पहली बार आ रही हैं इसलिए इसे लकेर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, उनसे हमने कुछ सवाल भी किए। जब उनसे पूछा गया कि सलमान और शाहरुख खान में से उनका फेवकरेट कौन है, तो इस पर उन्होंने सलमान का नाम लिया। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आपको मौका मिले तो आप नया फोन लेना चाहेंगी या नए कपड़े तो उन्होंने नए कपड़े का ऑप्शन चुना। जब इस एक्ट्रेस से पूछा गया कि सलमान खान-आलिया भट्ट की जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में दिखेगी इस बारे में क्या कहना है, तो उन्होंने कहा कि आलिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं वहीं, सलमान उनके पसंदीदा एक्टर तो उन दोनों की जोड़ी देखना काफी दिलचस्प होगा।

-अवॉर्ड शो में पहुंचे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पोपटलाल

-अवॉर्ड शो में पहुंचीं ‘कुल्फी कुमार बाजे वाला’ की एक्ट्रेस अंजलि आनंद

अवॉर्ड शो में पहुंचे एक्टर मोहित रैना…

-अवॉर्ड शो में पहुंचे ‘ये उन दिनों की बात है’ के एक्टर रणदीप राय

-इस अवॉर्ड में पहुंचे सितारों से जब पूछा गया कि अवॉर्ड  उनके लिए क्या मायने रखता है तो किसी ने बताया कि वो उनके लिए एनर्जी का काम करता है, तो किसी ने इसे मोटिवेशन और किसी ने इसे आगे बढ़ने की प्रेरणा बताया।

-अवॉर्ड में पहुंचे तारक मेहता के उल्टा चश्मा के सोढी और भाभी जी घर पे हैं के तिवारी जी और भाभी जी। उन्होंने अपने शो के बारे में बात किया। सोढी ने तिवारी जी को गोद में उठाकर बल्ले-बल्ले किया। इतना ही नहीं, सोढी जी ने दर्शकों को चैलेंज दिया कि अगर उन्हें बॉलीवुड की ज्यादा जानकारी है, तो पिंकविला के फेसबुक पेज का लाइव क्विज शो ‘झक्कैश’ खेलिए।

-इंडियन टेली अवार्ड्स में  पहुंचे आमिर अली और संजीदा शेख

शो में इस कपल ने हमारे कुछ सवालों का भी जवाब दिया। जैसे  जब हम उनसे पूछा कि अगर आपको पूरे एक साल तक सिर्फ पिज्जा खाना हो या पूरे साल इसके बिना रहना हो, तो आप उनमें से क्या चुनेंगी। इस पर दोनों का  जवाब था कि वो पूरे साल पिज्जा खा कर रह सकेत हैं। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वो फैमिली ड्रामा या सुपरनैचुरल सीरियल क्या करना पसंद करेंगे, तो आमिर ने कहा कि वो फैमिली ड्रामा काफी कर चुके हैं अब सुपरनैचुरल सीरियल करन चाहते हैं। वहीं, संजीदा ने कहा कि जो आमिर करेंगे मैं उसे देखूंगी। जब दोनों से पूछा गया कि  वो बिग बॉस देखना पसंद करते हैं, तो उनका जवाब था कि ये शो उन्हें काफी पसंद है। वहीं,  अगला सवाल पूछा गया कि क्या आप लव ट्राएंगल पसंद करते हैं। तो दोनों का जवाब था सीरियल में हां लेकिन रियल लाइफ में नहीं।

–  इंडियन टेली अवार्ड्स में  पहुंचे गुरुचरणसिंह

– इंडियन टेली अवार्ड्स में पहुंची एश्वर्या

– मंच पर पहुंचे छोटे पर्दे के बड़े सितारे 

 

– इंडियन टेली अवार्ड्स 2019 का मंच सज चुका है। लाइट और कैमरा सब चका चक हो गया है।

आपको बता दें कि इस बार 15वां इंडियन टेली अवार्ड्स दिया जा रहा है। इस अवार्ड्स शो में कई केटेगरी में अवार्ड दिया जाता है मसलन आपके फेवरेट स्टार, डेब्यू स्टार, पॉपुलर स्टार, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एंटरटेनर, बेस्ट सीरियल सहित 45 केटेगरीआदि। पिछले 15 सालों से इस अवार्ड के जरिए कलाकारों और टीवी सीरियल का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। इस अवार्ड शो को लाइव देखने के लिए आप जीफाइव एप पर आज शाम 7.45 बजे से देख सकेंगे।

यहां देखिए अपने फेवरेट सितारों से जुड़ी खास खबरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।