India’s Got Talent 8: मां के एक ताने ने पहुंचाया शो विनर जावेद खान को फलक पर, देखें उनकी प्रोफाइल

कलर्स चैनल पर आने वाले पॉप्युलर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 8' (India's Got Talent 8) के फिनाले में मुंबई के जादूगर जावेद खान (Javed Khan) का जादू चला। मां के एक ताने की वजह से आज फलक पर पहुंचे जावेद।

मुंबई के जादूगर जावेद खान चुने गए 'इंडियाज गॉट टैलेंट 8' के विनर।

कलर्स चैनल पर आने वाले पॉप्युलर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) का आठवां सीजन खत्म हो चुका है। शनिवार रात शो का फिनाले था। मुंबई के रहने वाले जादूगर जावेद खान (Javed Khan) के जादू ने सभी को हक्का-बक्का कर इस साल का खिताब अपने नाम किया। जावेद अपनी दमदार मैजिक ट्रिक्स से शो के जज किरण खेर (Kirron Kher), करण जौहर (Karan Johar) और मलाइका अरोड़ा (Maliaka Arora) का ही नहीं बल्कि देश का दिल जीतने में भी कामयाब रहे।

जावेद को इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए और एक मारूति अर्टिगा कार दी गई। जावेद के साथ-साथ राहुल सिंह और मुकेश सिंह, अल्तमस खान, क्रेजी हॉपर्स और 100 लाइव एक्सपीरियंस बैंड टॉप 5 फाइनलिस्ट थे। फिनाले में एक वक्त ऐसा भी आया जब 100 लाइव एक्सपीरियंस बैंड और जावेद के बीच टाई हो गया, लेकिन जजेस और पब्लिक वोटिंग में जावेद जीत गए और इस साल का खिताब अपने नाम किया। मां के एक ताने ने जावेद खान (Javed Khan) को आज एक नई पहचान दी है। कुछ ऐसी रही है टैलेंट हंट के विनर जावेद खान (Javed Khan) की जिंदगी।

जावेद खान के पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं

जावेद खान (Javed Khan) का परिवार मूल रूप से राजस्थान के सिरोही का रहने वाला है। जावेद का बचपन मुंबई में ही बीता है। जावेद के पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। आर्थिक हालात खराब होने की वजह से जावेद का बचपन काफी मुफलिसी में बीता। मां-बाप ने गरीबी को दरकिनार रखते हुए जावेद को अच्छी परवरिश देने की हर संभव कोशिश की। इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ाई-लिखाई पूरी करने वाले जावेद ने जैसे-तैसे कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर वह आईटी कंपनी में नौकरी करने लगे।

इस वाक्ये के बाद जावेद डिप्रेशन में चले गए थे

जावेद खान (Javed Khan) जब स्कूल में पढ़ते थे तो उनकी सगाई करवा दी गई थी, लेकिन जावेद उस समय पढ़ाई के चलते शादी नहीं करना चाहते थे। जावेद अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद शादी करना चाहते थे। शादी को लेकर वह लड़की के घरवालों को समझाने क्या गए उनके जीवन में मुश्किलों ने दस्तक दे दी। लड़की के परिवारवाले जावेद के परिजनों के बारे में गलत बातें फैलाने लगे। जावेद के इस कदम से उनके मां-बाप भी उनसे नाराज रहने लगे। परिवार की दिक्कतों और पहली नौकरी में परेशानी की वजह से जावेद डिप्रेशन में चले गए।

ऑफिस में मिले एक टास्क ने बदली जिंदगी

जावेद को उनके ऑफिस में एक कार्यक्रम में प्लेइंग कार्ड्स ट्रिक दिखाने का टास्क मिला था। जावेद ने ट्रिक्स सीखने के लिए तकनीक का सहारा लिया। ऑनलाइन वीडियो देखने और फिर मैजिक ट्रिक्स सीखने के बाद उनके जादू को काफी पसंद किया गया। इसके बाद जावेद का जादू में रुझान बढ़ता चला गया और वह खुद नई-नई ट्रिक्स ईजाद करने लगे। जावेद बताते हैं कि कई बार तो उन्हें एक ट्रिक तैयार करने में दिन-रात तक लग जाते थे। आखिरकार उन्होंने इस विधा में महारत हासिल कर ली और आज उनकी इसी पहचान का लोहा पूरा देश मान गया है।

मां के ताने ने पहुंचाया जावेद को फलक पर

जावेद कहते हैं कि अब वह अपने पिता को ऑटो रिक्शा नहीं चलाने देंगे। वह अभी मुंबई की एक चॉल में रहते हैं, कोशिश करेंगे कि किसी तरह लोन आदि से अपना घर खरीद सकें। प्राइज मनी का कुछ हिस्सा वह अपनी मैजिक ट्रिक्स और नए आइडिया पर भी खर्च करेंगे। जावेद बताते हैं कि इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) के इससे पहले वाले सीजन के विनर को देख उनकी मां ने ताना मारते हुए उनसे कहा था कि इस लड़के के मां-बाप आज कितना गर्व महसूस कर रहे होंगे। जिसके बाद उन्होंने इस शो में आने की ठानी और आज नतीजा सबके सामने है।

देखें शो के फिनाले से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो…

देखें ये वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।